बेटी और पिता का अनमोल रिश्ता The Precious Relationship between a Father and Daughter in Hindi
11 साल की छोटी सी बेटी अपने पापा से बोली, पापा आज मैंने आपके लिए हलवा बनाया है। उसके पापा अभी ऑफिस से घर आए ही थे।
पिता_ अरे वाह क्या बात है, लाओ तो फिर...
बेटी भी दौड़ती हुई रसोई घर की तरफ गई और थोड़ा सा हवा कटोरी में भरकर ले आती है । पिता ने हलवा खाना शुरू किया और उसकी आंखों में आंसू आए,
यह देखकर बेटी बोली "क्या हुआ पापा? क्या हवा अच्छा नहीं है"?
पिता नहीं बेटी बहुत अच्छा बनाया है और धीरे-धीरे पूरी कटोरी खाली कर दी...
इतने में उसकी मां बाथरूम से नहा कर आई और बोली बेटी मुझे भी थोड़ा सा हलवा लेकर आओ। पिता ने अपनी बेटी को ₹50 इनाम के तौर पर दिए। यह देखकर बेटी बहुत खुश हुई और रसोई से अपनी मां के लिए हलवा लेकर आई लेकिन जैसे ही माँ में हलवा खाया तो उसने वह तुरंत ही थूक दिया और बोली.............
बेटी "यह क्या बनाया है? हलवा मे चीनी नहीं बल्कि नमक डाल दिया है और अपने पति से बोली, अरे आपने इसे कैसे खा लिया?
यह तो बहुत ज्यादा नमकीन हो गया है।
पत्नी- मेरे बनाए हुए खाने में आप कभी नमक कम, कभी मिर्ची तेज कहते रहते हो।
बेटी ने बनाया है, तो कुछ भी नहीं कहा बल्कि उसे इनाम भी दिया।
पिता हंसते हुए बोला- अरे तेरा मेरा साथ तो जीवन भर का है, पति पत्नी में नझोक-झोक, रूठना-मानना तो चला रहता है।
लेकिन -मेरी बेटी कुछ दिनों बाद चली जाएगी। आज उसने मेरे लिए जो भी बनाया है ,बहुत अच्छा और स्वादिष्ट बनाया है। बेटियां अपने पापा की परी और राजकुमारी होती है ,जैसे कि तूम अपने पापा की परी हो।
वह सोते समय अपने पति के सीने से लग गई और सोचने लगी की इसीलिए हर लड़की को अपने पति में अपने पिता की परछाई दिखती है।
बेटी अपने पिता के सबसे प्यारी होती है।
इसलिए दोस्तो शादी से पहले पिता बेटी का सबसे ज्यादा ख्याल रखता है और शादी के बाद उसका पति उसका ख्याल रखता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box