बिलासपुर में चंडीगढ़ मनाली फोर लाइन पर हुआ दर्दनाक हादसा टेंपो और स्कूटी की टक्कर दो लोगों की मौत
Himachal news: स्वारघाट के नजदीक चंडीगढ़ मनाली फोर लाइन पर गरामोड टोल प्लाजा के पास एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है यहां पर एक स्कूटी और टेंपो की भयानक टक्कर हुई इस हादसे में दो लोग जो स्कूटी पर सवार थे उनको मृत्यु बताया जा रहा है।यह घटना दोपहर के 12:40 के आसपास घटित हुई
टेंपो और स्कूटी की टक्कर इतनी जोर से हुई की स्कूटी को उसी वक्त आग लग गई और टेंपो वही रोड पर पलट गया।
दुर्घटना की की खबर प्राप्त होते ही एसडीएम श्री धर्मपाल और उपाध्यक्ष जिला परिषद मानसिंह धीमान वहां पर आ पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह वही टोल प्लाजा से गुजर रहे थे और वे जब वहां आशिक वाले क्षेत्र में पहुंचे तो स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी।
दुर्घटना की खबर पाते ही पुलिस टीम भी वहां पहुंची उसके पश्चात मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद और सुनील कुमार के , बतौर पर की जा रही है रफी मोहम्मद नैना देवी जिला बिलासपुर से और सुनील कुमार हमीरपुर से के निवासी बताए जा रहे हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box