Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश चतुर्थी कब है ?कब करें गणेश प्रतिमा की स्थापना

 गणेश चतुर्थी कब है ?कब करें गणेश प्रतिमा की स्थापना When is Ganesh Chaturthi? When to install Ganesh idol In Hindi

 


Ganesh Chaturthi : हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का एक महत्वपूर्ण स्थान है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास  के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था । इसी दिन को गणेश चतुर्थी का नाम दिया गया है।यह उत्सव को सभी  बड़े धूमधाम से मनाते है और गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिनों तक गणेश महोत्सव चला रहता है पूरे 10 दिन विधि विधान से गणेश पूजा की जाती है। लोग गणेश की कई जगहों पर प्रतिमा की स्थापना भी करते हैं और दसवें दिन चतुर्दशी  को गणेश प्रतिमा का विसर्जन तलाव या महासागरों में किया जाता है जिसे गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है । 

शुभ मुहूर्त Auspicious Time

 इस साल यानी 2025 में गणेश उत्सव 27 अगस्त को 11:45 से शुरू होगा और 12:55 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा इस मुहूर्त में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करना बहुत ही शुभ बताया जा रहा है इसके अतिरिक्त 27 अगस्त को दोपहर 1:38 से 27 अगस्त शाम 6:05 तक  गणेश स्थापना सही समय है।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments