चंदन के फायदे, चंदन एक फायदे अनेक,Benefits of Chandan (Sandalwood)
एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने से कील मुंहासे ही कम नहीं होते बल्कि चेहरा भी खिलखिला प्रतीत होता है।
इतना ही नहीं चंदन किसी भी रूप में प्रयोग चंदन का प्रयोग किसी भी रूप में गुणकारी होता है ।चाहे वह साबुन तेल या पाउडर किसी भी रूप में हो चंदन शरीर की प्रक्रिया का संतुलन बनाता है ।पाचन क्रिया को ठीक करता है साथ ही स्वस्थ प्रक्रिया और स्नायु तंत्र को मजबूत बनाता है।
आइए जाने अब उन कुछ फायदो के बारे में जो हमें चंदन से प्राप्त होते हैं।
1. कील मुंहासे को दूर करना
चंदन पाउडर और गुलाब जल का पेज नियमित रूप से लगाने से अगर त्वचा तैलीय है तो मुंहासे होने का डर नहीं रहेगा इसके अलावा चंदन पाउडर में काले चने का पाउडर समान मात्रा में मिलाकर दूध या गुलाब जल के साथ पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं इससे
मुहांसे हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं।
👉इसे पढ़ें:- मुहान्से क्या होते हैं? मुहान्से होने के क्या कारण हैं?
2. त्वचा को दाग रहित करना
चेहरे पर दाग धब्बे सुंदरता को कम करते हैं। इसके लिए चंदन पाउडर में हल्दी और नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटा के पश्चात चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा दाग रहीत तो होती ही है साथ ही साथ त्वचा नरम और कोमल भी हो जाती है ।इसके अलावा बराबर मात्रा में चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर मिलाकर थोड़ी दूध के साथ टेस्ट बनाए इसमें चुटकी भर कपूर भी मिलाएं इस लेप को चेहरे पर मालिश करें और रात भर लगा रहने दें इससे चेहरे को ठंडक का एहसास के साथ-साथ चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
3. खुजली से राहत
शरीर के किसी भी भाग पर खुजली होने पर चंदन लेप लगाने से उस से राहत मिलती है। इसके लिए चंदन पाउडर में हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और जिस जगह पर खुजली हो वहां पर लगा दे ऐसा करने से खुजली से राहत मिलती है और लालिमा भी नहीं आती है।
4. चेहरे का कालापन दूर करना।
चंदन हमारी रंगत सुधारने में काफी सहायक होता है। इसके लिए एक चम्मच नारियल तेल , चम्मच बादाम तेल थोड़ा सा गुलाब जल और उसमें दो चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले ।फिर उसे चेहरे पर लगाएं और सूखा होने तक रहने दे ऐसा करने से त्वचा का कालापन दूर हो जाएगा।
5. पसीने से राहत
अगर किसी को अधिक पसीना आता है तो चंदन पाउडर में सादा पानी मिलाकर उसे बदन पर लगाएं ऐसा करने से पसीना कम हो जाता है।
6. झुर्रियों को दूर करना झुर्रियां
चेहरे पर आने से हम उम्र में बहुत बड़े दिखते हैं झुर्रियों को बुढ़ापे की निशानी माना जाता है। चंदन झुर्रियों को कम करने में काफी सहायक मन होता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए चंदन की लेप का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए।
👉इसे पढ़ें:- झुरियां दूर करने के कुछ घरेलु उपाय
7. रूखी त्वचा को दूर करना
चंदन का तेल रूखी त्वचा के लिए गुणकारी होता है यह रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है और त्वचा को कोमल बनाता है इसके लिए हमें चंदन के तेल की 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर मालिश करनी चाहिए और पूरी रात उसे रहने लगा रहने देना चाहिए।
👉इसे पढ़ें:- त्वचा से सम्बंधित कुछ समस्याएँ
चंदन के साइड इफेक्ट या नुकसान
चंदन का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। खासकर आयुर्वेद में चंदन का प्रयोग खूब किया गया है ।किसी प्रकार का घाव फोडे , कटना छीलना आदि सभी पर चंदन का लेप लगाने से आराम मिलता है। यह एक कीमती पौधा है जो दक्षिण भारत में ज्यादातर पाया जाता है चंदन का बटन शादी से पहले नववधू लगाती है ताकि उसके चेहरे और काया की चमक बनी रहे। यह एक प्राकृतिक ओषधि पदार्थ है इसलिए इससे नियमित प्रयोग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
ये है चंदन के नुकसान
1.यदि हम चंदन को मुंह के मुंह से लेते हैं तो इससे पेट में दर्द या खुजली होने की संभावना रहती है।
2.गर्भवती महिलाओं को सफेद चंदन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
3.सफेद चंदन के इस्तेमाल से कुछ लोगों को एलर्जी होने की संभावना रहती है।
4.यदि किसी को गुरदो की प्रॉब्लम है तो उन्हीं चंदन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box