Ticker

6/recent/ticker-posts

चालाकी से बात करना कैसे सीखें? बात करने का हुनर How to learn to talk smartly? Talking skills

चालाकी से बात करना कैसे सीखें? बात करने का हुनर How to learn to talk smartly? Talking skills


हमारे शब्दों में इतनी ताकत होती है कि जिससे आप खुद की और किसी की जिंदगी को बना भी सकते हैं और बर्बाद भी कर सकते हैं शब्दों में इतनी ताकत है कि आपके सारे दुख मिटा सकते हैं और आप की हर खुशी छीन भी सकते हैं ये शब्द आपके रिश्तो को तोड़ सकते हैं और टूटे हुए रिश्तो को जोड़ भी सकते हैं शब्द आपको दुनिया की हर कामयाबी हर सफलता हासिल कराने की शक्ति रखते हैं और शब्द ही आपका सबकुछ पूरी तरह से बर्बाद करने की भी शक्ति रखते हैं शब्द सिर्फ एक इंसान को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को, पूरे शहर को पूरे देश को तबाह करने की और निर्माण करने की ताकत रखते हैं। दुनिया का सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली शस्त्र होते हैं ये शब्द।

इसीलिए आज हम बतायेंगे कि शब्दों का जादू कैसे किया जाता है आप कहेन्गे, शब्दों में भी जादू होता है क्या? जी हाँ शब्दों में कमाल का जादू है। ऐसा जादू जो रोते को हंसा दे और ऐसा जादू जो हंसते हुए को रुला दे। ऐसा जादू जिससे हर इंसान आपकी तरफ खींचा चलाएगा।

जिस इंसान ने शब्दों का जादू करना सीख लिया, दुनिया में उस से बड़ा कोई जादूगर नहीं है आपकी बातचीत आपका बोलना वास्तव में यह भी एक कला है और कुछ सीखने की जरूरत नहीं बस आप बोलने की कला सीख लो आप हर सफलता, हर कामयाबी, हर इंसान को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं और बोलने की इस कला को सीखने के लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है ज्यादा पढ़ने लिखने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी जिन इन्सानो में बोलने की कला नहीं है वह जिंदगी में असफल रह जाते हैं इसे सीखना इतना मुश्किल भी नहीं है बस जरूरत है हमारी कुछ आदतों को बदलने की और अपना अंदाज़ बदलने की आप शब्दों की शक्ति को कम मत समझना शब्दों में इतनी ताकत है कि एक इंसान अपने शब्दों की शक्ति के दम पर लाखों दिलों पे राज कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- दिमाग तेज करने के तरीके


शब्दों में इतनी ताकत है जो इंसान अंदर से मर चुका हो उसके अंदर जान फुक सकता है नई ज़िन्दगी दे सकता है।

13वीं शताब्दी में रोम के राजा फेड्रिक ने नवजात शिशुओं पर एक प्रयोग किया था वह जानना चाहता था कि शब्दों के बिना इंसान की जिंदगी कैसी हो सकती है। उस राजा ने कूछ नवजात बच्चों को ऐसी  परिस्थिति  में रखने का आदेश दिया जहां पर कोई भी उनसे बात नहीं कर सकता था बच्चों की देखभाल के लिए दासियाँ तो थी पर वे ना बचों से बात करती थी और ना ही आपस में बात करते थी। उन सब बच्चों को खाने-पीने की सब चीजें दी जाती थी लेकिन बच्चों के आसपास में सिर्फ छुपी का माहौल था। कोई आवाज ही नहीं थी वास्तव में वह राजा जानना चाहता था कि इंसान की वास्तविकता भाषा क्या है। लेकिन राजा के इस प्रयोग से मनुष्य की वास्तविक भाषा तो सामने नहीं आई लेकिन जो परिणाम सामने आया वह बहुत भयंकर था जिन बच्चों को बिना बातचीत वाले माहौल में रखा गया था वे हमेशा के लिए चुप हो गए यानी उनकी मौत हो गई वह जिंदा ही नहीं रह पाए इससे यह पता चलता है कि शब्दों के बिना इंसान का जीवन ही संभव नहीं है।

तो आईए आज हम बताते हैं कि अपने शब्दों से अपनी जिंदगी में कामयाबी कैसे हासिल करें? सफलता कैसे हासिल करें?

सब लोगों को अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें अगर आप अपने शब्दों में वह जादू लाना चाहते हैं तो ये पांच बातें आप अपनी बातचीत में जरूर लाएं, और पांच बातें ऐसी जो आपको बातचीत करते समय नहीं करना चाहिए उनसे बचना चाहिए तो पहले शुरुआत करते हैं उन पांच बातों से जो आपको बातचीत करते समय करनी चाहिए।

बोलने का ढंग


आप अपने बोलने की गति और आवाज को ना बहुत तेज रखें और ना बहुत धीरे रखें और अपने शब्दों का उच्चारण सही और स्पष्ट तरीके से करें अगर आप बहुत जल्दी जल्दी बोलेंगे तो लोगों को समझ नहीं आएगा और अगर आप बहुत धीरे-धीरे बोलेंगे तो लोग आपसे बोर हो जाएंगे अगर आप बहुत चिल्ला कर बोलेंगे तो लोगों को आपकी आवाज अच्छी नहीं लगेगी और अगर आप बहुत धीरे बोलेंगे तो आपकी आवाज लोगों तक पहुंचेगी ही नहीं लोगों तक उसका असर ही नहीं पहुंचेगा और आप अपने शब्दों का उच्चारण सही रखें आप शब्द एकदम क्लियर हो गई लोग जब बात करते हैं ना तो आधे शब्द उनके समझ में नहीं आता कि वह कहना क्या चाहते हैं और ऐसे लोग अपनी बातों से कभी किसी का दिल नहीं जीत सकते और आजकल ऐसा समय आ गया है कि अधिकतर लोगों की भाषा के उच्चारण लगभग गलत होते हैं।
चाहिए को बोलेंगे चाईए मेरे को मेको बोलेंगे।
नहीं को नई बोलेंगे।
 
लेकिन अगर आप कुशल वक्ता बनना चाहते हैं। एक गुड स्पीकर बनना चाहते हैं आप चाहते हैं कि लोगों पर आपकी छाप पड़े आपके बोलने से आपको अपने शब्द और उच्चारण बिल्कुल सही रखने होंगे जब कोई इंसान बोला शुरु करता है ना तो उसके शुरुआत के 90 सैकेण्ड ये तय कर देते हैं वह एक कुशल वक्ता है या नहीं।अगर 90 सेकंड तक लोग आपकी बातों को पूरा ध्यान से सुनते हैं उसमें पूरी रुचि लेते हैं तो विश्वास रखना लोग आपको और भी सुनना चाहेंगे आपसे जुड़ना चाहेंगे आप की बातचीत के शुरुआत के 90 सैकेण्ड ये तय कर देते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं आपकी बॉडी लैंग्वेज आपकी पर्सनालिटी वो सब कुछ शो हो जाता है। सिर्फ आपके 90 सेकंड तक बात करने से, तो  इसीलिए आप अपने शब्दों को स्पष्ट रखें अपने उच्चारण को सही रखें और अपनी गति और आवाज को बैलेंस करना सीखे।

भावनात्मक तरीके से बोलना


भावनात्मक तरीके से बोलना सीखे। चाहे वह वॉइस माड्यूलेशन से हो चाहे आपकी बॉडी लैंग्वेज से हो लेकिन जब तक आपके शब्दों में आप भावनाएं नहीं डालते तब तक आपके वह शब्द किसी के दिल को कैसे छू सकते हैं दिलों को सिर्फ शब्द नहीं छुते जब उन शब्दों में भावनाएं जुड़ जाती हैं तब वह शख्स किसी के दिल को जा कर छुते हैं जब तक हमारे शब्दों में भावनाएं प्रकट नहीं होती तब तक उन शब्दों में जादू आ ही नहीं सकता इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने शब्दों में भावनाएं प्रकट करने की कोशिश करें वही शब्द है अगर किसी को प्यार से कहो कि "मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा।" और वही शब्द किसी को क्रोध से कहो *"मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा" शब्द वही है पर दोनों का असर बदल गया, दोनों का अर्थ बदल गया। इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके शब्दों में भी वह जादू है तो आप अपने शब्दों में भावनाएं प्रकट करना सीखें।

किताब पढ़ना Book Reading


आप अपनी भाषा की किसी किताब को डेली आधा घंटा बोल कर पढ़े। बुक रीडिंग करें। इससे आपका उच्चारण साफ होगा। आपकी जुबान साफ होगी और आप अपनी आवाज की रिकॉर्डिंग करें और अपनी आवाज को सुनकर अपनी कमियों को समझें और उसे सुधारें और अपनी आवाज को बेहतर बनाएं सुरीला बनाएं सुंदर बनाएं।

प्राणायाम करें

अगर आप अपने आवाज को सुंदर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत जरूरी है कम से कम आधा घंटा रोज प्राणायाम करें लंबी गहरी सांस भीतर खींचे और लंबी गहरी सांस बाहर की तरफ छोड़ें आपके साँस जितनी गहरी चलेगी आप की आवाज में आकर्षण उतना ज्यादा होगा एक और प्रैक्टिस आप आवाज को सुंदर बनाने के लिए करें। आप 20 मिनट तक हमिन्ग की प्रैक्टिस करें। जो जैटिंग करते हो मंत्र जाप करते हों। वो ऊँ की जैटिंग करें।
ऊँ की ध्वनी करें।

जब आप किसी से मान कर रहे हो तो कुछ खास शब्दों पर जोर देना सीखे और शब्दों के बीच के अंतराल का उपयोग करना सीखिए जब कोई वक्ता,कोई स्पीकर बोलते बोलते चुप हो जाता है बीच का अंतराल देता है तो उस 2 सेकंड के गैप से अंतराल से उस सभी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।शब्द Word वही है लेकिन अगर आप शब्दों की वैल्यू को समझ गए और उनको अच्छे से इस्तेमाल करना सीख गए तो आप सब के दिलों पर राज करोगे यह तो वह पांच बातें थी जो आपको करनी चाहिए।

आइए अब आपको हम उन पांच बातों के बारे में बताते हैं, जो आपको बात करते समय बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

शर्माना


जो इंसान बात करते समय बहुत शर्माता है वह खुलकर अपनी बात कह नहीं सकता। उसके शब्दों में वो ताकत, वो जादू कभी आ ही नहीं सकता अगर आपको एक अच्छा वक्ता बनना हैं तो आपको अपने अंदर से शर्म और झिजक को पूरी तरह से मिटाना होगा।

आत्मविश्वास को कमी लेक ऑफ कॉन्फिडेंस


जिस इन्सान में आत्मविश्वास की कमी है कॉन्फिडेंस नहीं है तो उसकी बातों में दम कभी आ ही नहीं सकता जितना आपके अंदर कॉन्फिडेंस होगा, आत्मविश्वास होगा आपके शब्दों में भी उतनी ही ज्यादा शक्ति और असर होगा।

अपनी बातों से बोर ना करें


अपनी बातों से लोगों को बोर ना करें। लोगों को अपने दुखड़े मत सुनाएं। उससे लोग हमसे बोर होने लगते हैं अगर आपको लगे कि लोग आपकी बातों में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं इससे तो अच्छा है कि आप चुप हो जाए।

कम बोलो पर काम का बोलो


इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी देर बोल सकते हैं फर्क इस से पड़ता है कि जो आप बोल रहे हैं वह कितना उपयोगी है उससे लोगों को कितना फायदा हो सकता है उससे लोगों की कितनी हेल्प हो सकती है या उससे लोगों को कितनी खुशी मिल सकती है कितना बोलते हैं यह मायने नहीं रखता कि आप क्या बोलते हैं और कैसे बोलते हैं।

तारीफ़ करें


जब आप किसी से बात करें ना तो अपने बारे में कम उन के बारे में आप उनसे ज्यादा बातें करें क्योंकि हर कोई इंसान अपने बारे में सुनना ज्यादा पसंद करता है आप उन्हें यह मत बताइए आप क्या है आप कैसे हैं आपने यह बताइए कि वह कैसे हैं आप उनके बारे में क्या सोचते हैं जब आप लोगों से अपने बारे में कम और उनके बारे में ज्यादा बात करते हैं, तो लोग भी आप में ज्यादा इंटरेस्ट देने लगते हैं और जब आप सिर्फ अपने बारे में बात करते रहते हैं तो लोग आपसे दूर भागने लगते हैं तो अगर आप अपनी पर्सनैलिटी में, अपने शब्दों में आकर्षण लाना चाहते हैं तो आप अपने बारे में नहीं लोगों के बारे में ज्यादा बात करें। है तो ये सब छोटी सी बातें लेकिन जो इंसान इन सब बातों को सीख गया ना उसको एक कामयाब इंसान बनने से दुनिया में कोई नहीं रोक सकता।

जो इंसान बोलना सीख गया उसे दुनिया में और कुछ सीखने की जरूरी नहीं है क्योंकि दुनिया की सारी विद्याओं से बढ़कर है। ज्ञान से बढ़कर है, आपके बोलने का ज्ञान, आपके शब्दों का ज्ञान और अगर आप एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं तो इन बातों का आप निरंतर अभ्यास करते रहे सिर्फ सुन लेना काफी नहीं है जब ये सारी बातें आपकी डेली लाइफ स्टाइल में आएंगी, आप की प्रैक्टिस में आएंगी, तो विश्वास रखना एक दिन आप भी हर दिल पर राज करोगे।


Allinone (ऑल इन वन) से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए हमें Facebook (फेसबुक) पेज पर लाइक करें। पाएँ ब्यूटी ऐंड वैलनेसहेल्थमोटीवेशनल टौपिकBreaking NewsTourism  placesFestivalSports से जुड़ी जानकारियाँ।

👍Like Facebook Page