व्यक्तितव विकास कैसे करें?Personality Development in Hindi
तो आईए जानते हैं उन 10 बातों के बारे में
Never complain and criticize people लोगों की शिकायत और आलोचना न करें
जो लोग हमेशा दूसरों की कमियां निकालते रहते हैं ना वह किसी को भी अच्छे नहीं लगते। आप खुद सोच कर देखो या आपको वो इन्सान अच्छा लगेगा जो आपको आकर आपकी बुराई करे।आपको गलत बोले आपकी कमियां निकाले आपको वो इन्सान बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। तो अगर यह आदत आप में है तो आप किसी को भी अच्छे नहीं लगेंगे।
अब कुछ लोग कहते हैं कि हम तो उसकी भलाई के लिए कह रहे हैं अगर आपको किसी की भलाई के लिए कुछ कहना भी है तो पहले आप ये समझ ले कि क्या वह उससे सुनने और समझने के लिए तैयार है क्या वह उन बातों को अंडरस्टैंड कर पाएगा। कहते हैं न मूर्ख इंसान भलाई की बात मानता ही नहीं है बल्कि वो आपसे ही लड़ता है। सिर्फ समझदार इंसान ही आपकी बातों को सुनेगा और समझेगा तो हर किसी को सुधारने की कोशिश मत कीजिए लोगों की कमियां मत निकालिये लोगों की बुराईयां मत निकालिये इस से सब लोग आपसे दूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- अपने अन्दर सकारात्मक सोच कैसे लाएं
यह पढ़ें:- जाने दिमाग तेज करने के तरीके
Give people credit for their work and importance लोगों को उनके काम और महत्व का श्रेय दें
जब तक आप लोगों को और उनके काम को वैल्यू नहीं देते क्रेडिट नहीं देते तब तक आप उनके दिल में स्पेशल जगह ले ही नहीं पाएंगे। भले ही आपको लगता है कि किसी ने आपके लिए थोड़ा सा ही तो किया है वह चीज आपके लिए थोड़ी हो सकती है अगर कोई आपके लिए कुछ कर रहा है, तो वो उसके लिए बहुत बड़ी चीज है, और अगर आप उसके काम को उसके एफोर्ट को एप्रिशियेट नहीँ करेंगे वैल्यू नहीं करेंगे तो वो इंसान कहेगा कि इस क्लिये मुझे कुछ करना ही नहीं है इस क्लिये चाहे कुछ भी कर लो यह कभी वैल्यू करेगा ही नहीं। इसे कद्र ही नही है किसी की,ऐसे में सब लोग आपसे दूर हो जाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको चाहे आप को प्यार करें तो लोगों को उनके काम का क्रेडिट देना सीखे कि हां यह किसने किया है बहुत अच्छा काम किया है, उन्हें वैल्यू दिजीये की वो कितने स्पेशल है। अपने आप में और आपके लिए जब आप लोगों को वैल्यू देते हैं एपृशीयेट करते हैं। इस चीज से उनके दिल में आपके लिए बहुत खास जगह बन जाती है। जिसकी वजह से लोग आपको पसंद करने लगते हैं आपको चाहने लगते हैं।
जल्दी गुस्सा ना करें Don't get angry soon
जो लोग हर छोटी छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं ना वह किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं और जो लोग शांत और हैप्पी नेचर के होते हैं वह सब को ऐटरैकट करते हैं। सबको अच्छे लगते हैं। जिस इंसान को हर बात बुरी लग जाती है, हर बत पर ही गुसा आ जाता है तो लोग कहते हैं, इस से तो बात ही नहीं करनी इसे कुछ कहो तो और गुस्सा हो जाता है भड़क जाता है। इस से तो दूर रहो वही अच्छा है इसीलिए हर बात को इतना दिल में मत लगाइए लोगों की हंसी मजाक को हंसी मजाक में ही लिजिये। हर बात में ओवर रिएक्ट नहीं करना चाहिए और जब आप एक शान्त और खुश इंसान बनकर जीते हैं तो आपकी और दूसरों की जिंदगी में भी शांति और खुशियां लाती है और जिसकी वजह से लोग आपके साथ पर्सनली कनेक्ट रहना चाहते हैं आपके साथ जुड़ना चाहते हैं।
Don't take instant action तुरंत निर्णय ना लें
कभी भी किसी सुनी सुनाई बात पर एकदम से एक्शन ना ले जो लोग किसी की भी बातों में आकर बहुत जल्दी एक्शन ले लेते हैं उन्हें बाद में बहुत पछताना पड़ता है ऐसे लोग ना किसी पर विश्वास भी बहुत जल्दी कर लेते हैं और किसी पर शक भी बहुत जल्दी कर लेते हैं लेकिन इस कमजोरी की वजह से कोई उन पर विश्वास नहीं कर पाता की इसका कोई भरोसा नहीं इसे कब क्या हो जाए इसे विश्वास ही नहीं होता है। ये शक ही करता रहता है, अगर आप बिना सोच-विचार के कोई भी जल्दी एक्शन ले लेते हैं तो आप किसी के साथ स्ट्रांग रिलेशनशिप बना ही नहीं सकते किसी के साथ अगर आप दिल से जुड़ना चाहते हैं ना तो थोड़ा धीरज रखिए। थोड़ा इंतजार करना सीखिए जब तक किसी बात की आपको पूरी हकीकत ना पता हो तब तक जल्दी में आकर कोई फैसला ना ले।
Have a Helping Nature हैव ए हैल्पींग नेचर
Don't eat too much बहुत ज्यादा मत खाओ
जो लोग बहुत ज्यादा खाना खाते हैं ना वह हमेशा हंसी के पात्र बनते हैं जो इंसान बहुत ज्यादा खाना खाता है ना ही उसके पास ऐसा शरीर होता है जो सबको पसंद आए और ना ही उसके पास कैसी पर्सनालिटी होती है जो सबको अच्छी लगे और सबकी नजर में हमेशा उसकी वैल्यू गिरी रहती है वह एक मजाक का पात्र बन के रह जाता है इसीलिए अगर आप लोगों के बीच में हैं भीड़ में है किसी फंक्शन में है तो अपनी डाइट को बैलेंस रखें कुछ लोगों की मेंटालिटी ऐसी होती है कि फ्री में मिल रहा है तो खाते जाओ कुछ भी मत छोड़ो क्यूंकि फ्री है जितना खा सकते हो खा लो अरे फ़्री है तो इसका मतलब क्या शरीर तो आपका है ना बीमार तो आप होगे हंसी के पात्र भी आप बनोगे। फ़्री हो या पेड हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें आपसे प्यार करें आपको चाहे तो आप अपने अंदर बहुत ज्यादा खाना खाने की आदत कभी मत आने देना।
Don't talk too much ज्यादा ना बोलें
Be mysterious रहस्यमयी बनो
आप अपने बारे में सब कुछ मत बता दे किसी को भी आप जितना खुद को हाइड रखेंगे उतना ही लोग आपको जानना चाहेंगे कुछ लोगों की आदत होती है अपनी पूरी बायोग्राफी बता देते हैं अपनी पूरी हिस्ट्री ज्योग्राफी बता देते हैं सच कहूं ऐसे लोग कभी किसी को स्पेशल तो लग ही नहीं सकते अगर आप चाहते हैं कि आप लोगों को स्पेशल लगे तो खुद को मिस्टीरियस बनाकर रखें जिससे लोग आपको जानने में इंटरेस्टेड रहे और उसी की वजह से लोगों को आप में अट्रैक्शन होगा आपकी तरफ खिचाव होगा।
Wish your Friends and family for their special day अपने दोस्तों और परिवार को उनके विशेष दिन की शुभकामनाएं दें
जो लोग अपने परिवार के लोगों को दोस्तों को उनके स्पेशल दिन पर विश करते हैं ना वो उनकी जिंदगी में बहुत स्पेशल बन जाते हैं अगर आप किसी के बर्थडे के दिन उसे कॉल करके विश करते हैं उसे बधाई देते हैं तो विश्वास रखना वह आपकी इस बात को हमेशा याद रखेगा क्योंकि वह दिन उसके लिए बहुत स्पेशल होता है और आप सरप्राइस या उसे विश करते हैं तो उस इंसान को बहुत अच्छा और स्पेशल लगता है इस बात को लोग सालों साल नहीं भूलते हैं कि मेरे बर्थडे के दिन मेरी मैरिज एनिवर्सरी के दिन इस इन्सान ने मुझे विश किया था भले आप मैसेज पे विश करते हो। लेकिन ऐसे स्पेशल दिन पर कॉल करके उन्हें विश किजीए। उन्हें बधाई दिजीये। सच कह रहा हूँ यह एक छोटी सी चिज ना उनकी जिन्दगी में आपको बहुत स्पेशल बना देगी।
Make Your looks dressing personality and aura presentable
कहते हैं ना जो दिखता है वही बिकता है आप कैसे दिखते हैं उसी से ही लोगों की आप के बारे में राय बनती है आप कैसे चलते हैं आप कैसे पहनते हैं आप खुद को कैसे कैरी करते हैं वैसे ही लोग आपको ट्रीट करते हैं एक राजा की पहचान क्या होती है क्या वह अपना राज्य साथ लेकर घूमता है नहीं चाल ढाल उसका पहनावा उसका तौर तरीका, एक वेटर की पहचान क्या है, उसकी चाल ढाल उसका पहनावा। एक बिजनेसमैन की पहचान क्या होती है।
क्या वह हमेशा दुकान खोल कर बैठा रहता है नहीं वो खुद को कैरी कैसे करता है खुदको कैसे प्रेजेंट करता है तो सबसे ज्यादा यह जरूरी है कि आप अपनी पर्सनैलिटी को कैसे प्रेजेंट करते हैं आप खुद को कैसे कैरी करते हैं अगर आप मुरझाए, दुखी और डूबे हुए हैं तो लोगों की आपके बारे में वही राय बन जाती है यह तो महा दुखी इंसान है और अगर आप एक हैप्पी एनर्जी के साथ कॉन्फिडेंट के साथ खुद को अच्छे से कैरी करते हैं तो आप सबको अच्छे लगते हैं आप खुद को जैसा दिखाएंगे लोग आपको वैसे ही देखेंगे अब ये आप पे डिपेंड करता है कि आप खुद को कैसे दिखाते हैं अगर ये 10 बातें जो इंसान अपनी जिंदगी में अपनी आदत बना लेना उसकी जिंदगी में प्यार करने वालों की दोस्तों की चाहने वालों की कमी नहीं रहेगी अगर आपको लगता है कि आपको चाहता नहीं आपसे प्यार नहीं करता आप से दोस्ती नहीं करता तो खुद को चेक करो कि आप में यह सारी क्वालिटी है या नहीं अगर आप में ये सारी की सारी बातें हैं तो आपको सब का प्यार मिलेगा और आप सबके प्यारे बन जाओगे।