Ticker

6/recent/ticker-posts

10th class students promoted 2021 in Himachal Pradesh: 10वीं के छात्र प्रमोट

10th class students promoted 2021 in Himachal Pradesh: 10वीं के छात्र प्रमोट,अंकों का फार्मूला तैयार करेगा शिक्षा बोर्ड

10th class students promoted 2021 in Himachal Pradesh: दसवीं की परीक्षा को हिमाचल सरकार ने रद्द कर दिया है। अगली कक्षा के लिए छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट किया जाएगा। फर्स्ट व सेकंड टर्म और प्री बोर्ड की परीक्षाओं के अनुसार अगली कक्षा के लिए छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।

10th class students promoted 2021 in Himachal Pradesh: कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हिमाचल सरकार ने दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।बिना परीक्षा दिए ही छात्र अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे 5 मई बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार दसवीं कक्षा के 1,16,954 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को राज्य मंत्रिमंडल ने छात्रों को प्रमोट करने के लिए फॉर्मूला तैयार करने के लिए कहा है।
12वीं और स्नातक लेवल की परीक्षाओं को लेकर मंत्रिमंडल में विचार विमर्श हुआ, लेकिन अभी तक इसका कोई निर्णय नहीं हो सका। मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। स्थिति अगर सामान्य रहती है, तो कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है। 

और भी पढ़ें➡️Covid-19 Curfew in Himachal Pradesh March 2021: कोरोनावायरस के चलते हिमाचल में कर्फ्यू, पुरे राज्य में धारा 144 लागु

यह फॉर्मूला हो सकता है प्रमोट करने का:

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई का फार्मूला दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए अपना सकता है। 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के सीबीएसई ने निर्धारित किए हैं जबकि प्री बोर्ड 80 अंक और फर्स्ट और सेकंड टर्म की परीक्षाओं के लिए दिए जाएंगे। इस पर कैबिनेट ने भी चर्चा की, लेकिन बोर्ड को ही अंतिम निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है।

और भी पढ़ें➡️Covid-19 Updates:- कोरोना 18+ वैक्सीनेशन अभियान का देश भर में आगाज, हिमाचल प्रदेश को करना होगा अभी इन्तज़ार

सिर्फ एक पेपर हुआ था:

हिमाचल प्रदेश में मैट्रिक और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हुई थी। मैट्रिक में 1,16,954 और SOS के 13,944 और 100982 छात्रों के लिए 2137 परीक्षा केंद्र प्रदेश में बनाए गए थे। केवल एक ही पेपर होने के बाद प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया। छात्रों को प्रमोट करने के लिए शिक्षा विभाग ने हितधारकों और शिक्षकों से सुझाव भी मांगे थे। जो सुझाव प्रदेशभर से आए थे, उनमें से अधिकतर ने दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के सुझाव दिए।

अगले आदेशों तक शिक्षण संस्थान बंद:

प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को राज्य मंत्रिमंडल ने अगले आदेश आने तक बंद करने के आदेश दिए हैं। शिक्षण संस्थानों को पहले सरकार ने 10 मई तक बंद करने का निर्णय लिया था। वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी आदेशों तक बंद रखने का फैसला सरकार ने लिया है।

जल्द शुरू होगी 11वीं कक्षा की पढ़ाई:

11वीं कक्षा में प्रमोट होकर पहुंचे सभी छात्रों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। शिक्षा विभाग इसके लिए डेट निकालेगा। अभी शिक्षण संस्थान बंद है, ऐसी हालत में अगली कक्षा में छात्रों का दाखिला ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 11वीं कक्षा की पढ़ाई जल्दी से शुरू करवाई जाएगी राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को ऑनलाइन पढ़ाई को ज्यादा व्यवहारिक बनाने के निर्देश दिए।


 Allinone (ऑल इन वन) से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए हमें Facebook (फेसबुक) पेज पर लाइक करें। पाएँ ब्यूटी ऐंड वैलनेसहेल्थमोटीवेशनल टौपिकBreaking NewsTourism  placesFestivalSports से जुड़ी जानकारियाँ।

👍Like Facebook Page