Ticker

6/recent/ticker-posts

Covid-19 Curfew in Himachal Pradesh March 2021: कल रात से हिमाचल में कर्फ्यू

Covid-19 Curfew in Himachal Pradesh March 2021: कल रात से हिमाचल में कर्फ्यू, पुरे राज्य में धारा 144 लागु

Covid-19 Curfew in Himachal Pradesh March 2021: हिमाचल सरकार ने तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी है। पूरे राज्य में कल 6 मई की रात से 16 मई तक 5 और उससे ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने पर कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना कर्फ्यू 6 मई गुरुवार रात से लागू हो जाएगा। यह फैसला हिमाचल मंत्रिमंडल ने लिया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान बागवानी कृषि और निर्माण कार्य चलते रहेंगे लेकिन निजी और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और इन कार्यालय के कर्मचारियों को घर पर से ही काम करना होगा।


सारी शैक्षणिक संस्थाएं आगे के आदेशों तक बंद रहेंगी। औद्योगिक क्षेत्र अपना काम करते रहेंगे। लेकिन बाजार केवल कुछ शर्तों तक खुले रहेंगे। संसदीय कार्य मंत्री के अनुसार जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी। परिवहन सेवाएं हाफ कैपेसिटी के साथ जारी रहेंगी। मंत्रिमंडल ने कोविड-19 हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन और बिस्तर उपलब्ध करवाने की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें➡️कोरोना 18+ वैक्सीनेशन अभियान का देश भर में आगाज, हिमाचल प्रदेश को करना होगा अभी इन्तज़ार

सुरेश भारद्वाज के अनुसार ने ऑक्सीजन प्लांट में से 3 प्लांट्स ने कार्य करना शुरू कर दिया है। पालमपुर, रोहडु, कनेरी, नाहन, मंडी और सोलन में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग से इन प्लांटों को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने एक सर्वदलीय कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें लॉकडाउन और कोरोनावायरस से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की गई।
हिमाचल में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ठोस कदम उठाने को लेकर सर्वदलीय बैठक के पश्चात कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी, प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के विधायक धनीराम शांडिल, माकपा विधायक राकेश सिंघा, संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। लॉकडाउन लगाने के लिए विपक्ष ने सिफारिश की थी।

लॉकडाउन लगाने के लिए सिफारिश

प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की राज्य की जनता को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हिमाचल सरकार जो निर्णय लेगी विपक्ष उसका पूरा समर्थन करेगा। लगभग 2 घंटे चली इस बैठक के खत्म होने के बाद बाहर आने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जो भी निर्णय लेगी विपक्ष उसका समर्थन करेगा।


 Allinone (ऑल इन वन) से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए हमें Facebook (फेसबुक) पेज पर लाइक करें। पाएँ ब्यूटी ऐंड वैलनेसहेल्थमोटीवेशनल टौपिकBreaking NewsTourism  placesFestivalSports से जुड़ी जानकारियाँ।

👍Like Facebook Page