Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डी: मछली मारने के लिए कर डाली ब्लास्टिंग, 60 घरों में दरारें Blasting to kill fish in Mandi, cracks in 60 houses

मण्डी: मछली मारने के लिए कर डाली ब्लास्टिंग, 60 घरों में दरारें Blasting to kill fish in Mandi, cracks in 60 houses

मण्डी: हिमाचल प्रदेश की मंडी डिस्ट्रिक्ट (जिले) में लड़भड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटपूर के सांडापतन में व्यास नदी पर आधुनिक तकनीक से बनने वाले पुल के नजदीक निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा की गई ब्लास्टिंग से बहुत सारे रिहायशी घरों में दरारें आ गई है।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया नुकसान का जायजा लेने में प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। आरोप है कि मछलियों को पकड़ने के लिए की गई ब्लास्टिंग की वजह से कम से कम 60 घरों में दरारें आ गई है पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

और भी पढ़ें ➡️ नकारात्मक सोच से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

लड़भड़ोल क्षेत्र, उटपूर के  ग्राम पंचायत प्रधान संजय चौहान ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से लगभग 60 घरों को नुकसान हुआ है जिनमें दरारें आ चुकी है।

तहसीलदार मेघना गोस्वामी का कहना है कि गांव सांडा से शिकायत की गई है कि व्यास नदी पर कंपनी के कुछ निजी कर्मचारियों ने ब्लास्टिंग कर दी है। लोगों का यह आरोप है कि ब्लास्टिंग मछलियों को मारने के लिए की गई है।

और भी पढ़ें➡️ इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है?

जिसकी वजह से लगभग 60 घरों में दरारें आ गई है क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण कर प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है। इस विषय में निजी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। जिन जिन लोगों का जो नुकसान हुआ है उनकी भरपाई के लिए प्रशासन कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करेगा। भरपाई के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किया जाएगा।


Post a Comment

2 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box