इंटरनेट के फायदे और नुकसान Benefits and loss of Internet in Hindi
इंटरनेट के कई सारे फायदे हैं लेकिन बहुत सारे नुकसान भी हैं काफी हद तक जहां इंसान ने अपने जीवन को इंटरनेट की सहायता से आसान बना दिया है वहीं पर इंसान ने कुछ समस्याएं भी पैदा कर दी है आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट के क्या-क्या फायदे हैं और क्या क्या नुकसान हैं।
आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट इंसान के रोजाना इस्तेमाल होने वाला सोर्स बन गया है। इंटरनेट के आ जाने से इंसानी जीवन में एक अलग प्रकार का परिवर्तन आ गया है इतना परिवर्तन आ चुका है कि इंटरनेट के बिना इंसान का रहना बहुत मुश्किल सा हो गया है।और भी पढ़े➡️ इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट का मालिक कौन है?
लेकिन इसके साथ-साथ इंटरनेट से होने वाले नुकसान को भी हम नहीं नकार सकते तो आइए बताते हैं आपको कि इंटरनेट के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है।
इंटरनेट के फायदे Benefits of Internet
आज के इस दौर में हर किसी के पास इंटरनेट उपलब्ध है कुछ सालों पहले इंटरनेट आम लोगों को इतनी आसानी से नहीं मिल पाता था केवल ईमेल के लिए या फिर अधिकतम बिजनेस के लिए ही नेट का इस्तेमाल किया जाता था। परंतु जबसे स्मार्टफोन की शुरुआत हुई है और तब से इंटरनेट के रेट में भी बहुत कमी आ गई है अब आज के इस वक्त में आम लोगों के पास भी बहुत आसानी से इंटरनेट पहुंच चुका है और लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं।
बातचीत Communication
इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण लाभ Faster Communication फास्टर कम्युनिकेशन है इंटरनेट के माध्यम से आज हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इंसान से बिना पैसे के सिर्फ इंटरनेट की सहायता से बातचीत कर सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से बातचीत करने के लिए हम या तो ऑडियो कॉलिंग करते हैं, या फिर वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं, या फिर ईमेल के द्वारा हम मैसेज भी भेज देते हैं। जिस वक्त हम लोगों के पास इंटरनेट नहीं था उस वक्त हमें दूर बैठे इंसान का हालचाल पूछने के लिए या उसकी खोज खबर लेने के लिए चिट्ठी लिखनी पड़ती थी जिसमें बहुत टाइम लग जाता था लेकिन आज इंटरनेट की सहायता से हम घर बैठे ही बातचीत भी कर सकते हैं।
जानकारी को साझा करना Information Sharing
पहले के समय में जब हमें किसी को कुछ जानकारी देनी होती थी तो उसके लिए हमें चिट्ठी लिखनी पड़ती थी या किसी इंसान को सूचना लेकर भेजना पड़ता था लेकिन जब से इंटरनेट अस्तित्व में आया है तब से कोई भी जानकारी शेयर करना बहुत ही आसान हो गया है आज जानकारी को शेयर करने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि वॉइस, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि।
इंटरनेट जानकारियों का भंडार है इसकी सहायता से आज हम हर तरह की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कर सकते हैं आजकल इंटरनेट पर गवर्नमेंट लॉस, सेल्स एंड मार्केटिंग, एजुकेशन की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
कनेक्टिविटी Connectivity
इंसानों के बीच की दूरी और इंटरनेट की वजह से खत्म सी हो गई है आज इंटरनेट की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे सदस्य से बातचीत करना आसान हो गया है इंटरनेट ने इंसान को इतना नजदीक कर दिया है कि जैसे ऐसा लगता है मानो दूसरा व्यक्ति हमारे पास ही बैठा हो लेकिन सही मायने में वह इंसान हमसे बहुत दूर बैठा होता है इसकी कोई लिमिट नहीं है कि हम कितनी दूर तक किसी इंसान से नेट के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं चाहे दूसरा इंसान किसी दूसरे देश में ही क्यों ना बैठा हो तब भी हम इंटरनेट की सहायता से बातचीत कर सकते हैं।
शिक्षा प्रणाली Education System
आज के इस आधुनिक दौर में सीखने में इंटरनेट की एक खास भूमिका है आजकल सभी जगह डिजिटल क्लासरूम बनवाए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थी को बहुत ही आसानी से किसी चीज को सीखने और समझने की सुविधा प्राप्त होती है आप लोग घर बैठे ही लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल पर इंटरनेट की सहायता से किसी भी तरह की पढ़ाई भी कर सकते हैं यहां तक की अनेकों वेबसाइट, ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करती है।
ऑनलाइन खरीदारी Online Shopping
इंटरनेट के आने के बाद आम लोगों को जो सबसे बड़ा फायदा हुआ है वह ऑनलाइन खरीदारी का हुआ है। आज के इस आधुनिक दौर में आग कुछ भी ऑनलाइन खरीद सकते हो जैसे जूते कपड़े मोबाइल और अन्य प्रकार की कोई भी वस्तु अगर आप खरीदना चाहते हो तो खरीद सकते हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है और ऑर्डर करना है कुछ ही समय पश्चात आपके पास वह प्रोडक्ट पहुंच जाता है जो आपने मंगवाया होगा।
ऑनलाइन टिकट और बिल Online Ticket and Bill
हाथ से कुछ साल पहले अगर हमें बिजली का बिल भरना होता था तो लाइन में खड़े रहना पड़ता था किसी भी तरह कोई सर्टिफिकेट बनाना होता था तब भी लाइन में खड़े रहना पड़ता था या कॉलेज की एडमिशन फीस भरनी होती थी तो भी लाइन में खड़ा होने की समस्या एक आम समस्या बन चुकी थी और इस वजह से हमारा बहुत सारा समय भी बर्बाद होता था लेकिन अब आप इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन बिल भी भर सकते हो फॉर्म फिल भी कर सकते हो बस की टिकट और रेलवे की टिकट भी ऑनलाइन कर सकते हो इसके साथ-साथ आप मोबाइल रिचार्ज भी अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हो।
और भी पढ़ें➡️कीबोर्ड के अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते? Why are keyboard characters not in order?
नेट बैंकिंग Online Net Banking
आज से पहले जब बैंक का कोई भी छोटे से छोटा काम भी होता था तो हमें सीधे बैंक की ब्रांच में जाना पड़ता था लेकिन अब हम नेट बैंकिंग के जरिए बैंक का हर एक काम कर सकते हैं इंटरनेट की सहायता से आप नया अकाउंट भी खुलवा सकते हो पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हो क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना हो और इसके साथ-साथ एटीएम का पिन भी बदलना हो भी कर सकते हैं।
अगर हम कहें कि हमारा बैंक देर में है तो यह बात बिल्कुल भी गलत नहीं होगी क्योंकि हम अपने बैंक के सभी काम मोबाइल एप्लीकेशन या उनकी वेबसाइट के द्वारा बहुत ही आसानी से नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
इंटरनेट के नुकसान Loss of Internet
जहां इंटरनेट के बहुत से फायदे हैं वहीं नेट के बहुत सारे नुकसान भी हैं हेलन की इंटरनेट के जो नुकसान है या हो सकते हैं उन्हें हम खुद भी रोक सकते हैं अगर हम कुछ जरूरी बातों का ध्यान और सावधानी रखें।
टाइम वेस्ट Time Waste
इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल लोग जरूरत से ज्यादा करने लगे हैं क्योंकि अधिकतर लोग अपना पूरा दिन का अधिकतर समय इंटरनेट पर ही गुजार देते हैं।
आजकल बहुत लोगों को बातचीत करते हुए खाते-पीते सोते हुए भी इंटरनेट चलाने की बहुत बुरी लत लग चुकी है आपस में बात कर रहे होंगे तब भी नजर फोन पर ही होती है।
काफी स्टूडेंट अपना समय स्टडी करने के बजाए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने में बिता देते हैं और ज्यादातर समय में देखने में व्यर्थ कर देते हैं।
धोखाधड़ी चोरी और हैकिंग Fraud theft and hacking
आज के समय में आपको ऑनलाइन कुछ भी खिलाफ करना हो तो आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर वगैरह देना ही पड़ता है इससे आपकी पहचान की चोरी का डर बना रहता है।
आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारी फ्रॉड चीजें होने लगी है जैसे कि जब भी आपको कोई सरकारी फॉर्म ऑनलाइन भरना हो तो और उसमें आप से फीस काट ले जाती है ऐसे ही कई तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी आजकल देखने में आती है।
इंटरनेट की लत Internet addiction
आपने देखा होगा कि आजकल के युवा दिन भर मोबाइल में ही लगे रहते हैं जैसे कि गेम खेलने में लगे हुए हैं या फिर सोशल मीडिया चला रहे हैं फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि आया है या फिर यूट्यूब पर वीडियो ही देखते रहते हैं।
युवाओं को आज इंटरनेट की एक आदत सी लग गई है जो कि बहुत ही ज्यादा खराब है इसे हमारे बहुत से कामों पर फर्क ही नहीं पड़ता बल्कि हमारी सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
गलत प्रचार और अश्लीलता Misrepresentation and obscenity
अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो आपने देखा ही होगा कि फेसबुक पर कैसे-कैसे पोस्ट आजकल देखने को मिलते हैं आजकल बहुत से गलत तरीके से प्रचार भी किया जाता है जिसे समाज में एक गलत मैसेज पास होता है इसके अलावा आजकल इंटरनेट पर अश्लीलता भी बहुत तेजी से बढ़ रही है आप इंटरनेट पर किसी भी प्रकार के फोटो वीडियो या टेक्स्ट कंटेंट बड़ी आसानी से देख सकते हो जिसे हमारे दिमाग पर और सोच पर एक गलत असर पड़ता है।
बच्चों पर बुरा असर Bad effect on children
आजकल इंटरनेट में बहुत सी ऐसी चीजें भी हैं जो बच्चों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है ऐसी बहुत सी सामग्री इंटरनेट पर मौजूद है जो बच्चों को नहीं देखनी चाहिए अगर बच्चे गलती से भी किसी गलत ऐड पर क्लिक कर देते हैं तो वहां जो चीजें दिखाई देती है जिसकी वजह से बहुत बड़ी समस्या हो सकती है और बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हटकर भटक जाता है।
गलत इस्तेमाल wrong use
इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल चाहे जवान हो बुरे हो या फिर बच्चे हो गलत तरीके से करने लगे हैं इंटरनेट पर गलत वीडियो देखना जिसकी वजह से सोच में बदलाव आ जाता है।
जो लोग खुद गलत वीडियो जिया कुछ भी गलत एक्टिविटी इंटरनेट पर करते हैं वह अपने सराउंडिंग में अपने फ्रेंड सर्कल में भी वही चीजें सिखाते हैं और कुछ लोग किसी की गलत वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं जो कि एक बहुत ही गलत मैसेज छोड़ जाती है।
इंटरनेट को अगर हम पॉजिटिव नजर से देखेंगे तो यह जानकारियों का भंडार है और अगर हम नेगेटिव तौर पर नजर डालते हैं तो यह गलत चीजों का भंडार है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इंटरनेट का इस्तेमाल किस तरह करते हैं।
हर रोज़ टेक्नोलॉजी, मोटिवेशनल टॉपिक्स, हेल्थ, ब्यूटी, एजुकेशन और त्योहार के बारे में जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box