Ticker

6/recent/ticker-posts

जीओ के इस प्लान में ₹39 में पूरे महीने होगी अनलिमिटेड कॉल सभी नेटवर्क पर

जीओ के इस प्लान में ₹39 में पूरे महीने होगी अनलिमिटेड कॉल सभी नेटवर्क पर

जिओ के पास बहुत से रिचार्ज प्लान है इसके साथ-साथ रिलायंस जिओ कंपनी कस्टमर की सहूलियत के लिए लगातार नए से नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रही है हाल ही में कुछ दिनों में जिओ कंपनी ने कस्टमर के फायदे के लिए ₹98 का प्लान वापस लाया है। पहले से ज्यादा डाटा अब इस प्लान में दिया जा रहा है हम आज आपको बताते हैं कि रिलायंस जिओ का ₹39 वाला प्लान क्या है। जिओ फोन के ₹39 वाले इस प्लान में दूसरे प्लान के साथ कंपनी एक प्लान लेने पर एक प्लान फ्री में दे रही है अब आप रु39 वाले इस प्लान में लगभग 28 दिन तक बात फ्री में कर सकते हैं।





तो आइए हम बताते हैं, आपको कि इस प्लान के तहत आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

जिओ 2.8 जीबी डाटा के साथ फ्री कॉल दे रहा है ₹39 में कंपनी पुरे 28 दिन के लिए

₹39 वाला जिओ फोन का यह प्लान लेने पर एक प्लान कंपनी फ्री में दे रही है 14 दिन की वैलिडिटी के साथ ₹39 वाला प्लान मिल रहा है लेकिन जिओ के स्पेशल ऑफर के अंतर्गत आपको कोई भी एक प्लान लेने के बाद 28 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर लुत्फ उठा सकते हैं यानी के सिर्फ ₹10 में आपको पूरे महीने की फ्री कॉलिंग का फायदा होगा और इंटरनेट डाटा इसमें आपको 2 पॉइंट 8GB मिलेगा इसके साथ-साथ जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाएगा।

और भी पढ़ें➡️ जिओ दे रहा है 2 साल के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा

जिओ फोन के बाकी प्लान में भी आपको बहुत फायदा मिल रहा है।

जिओ फोन के अन्य प्लान ₹75, रु69, ₹155, ₹125 और ₹185 वाले प्लानो में भी *बाय वन गेट वन फ्री By 1 Get 1 Free* का ऑफर दिया जा रहा है। अगर बात करें ₹69 के प्लान की तो इस प्लान के अंदर आपको 14 जी बी डाटा 14 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है लेकिन इसमें कोई भी एक प्लान फ्री मिलने की वजह से आपको 28 दिन की वैलिडिटी का मुनाफा होगा। जिससे आप इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा ले सकते हो इसके साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments