Ticker

6/recent/ticker-posts

जिओ का सबसे सस्ता प्लान 98 में 1.5 जीबी मिलेगा

जिओ का सबसे सस्ता प्लान 98 में 1.5 जीबी मिलेगा

पिछले साल मई महीने में जिओ ने अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था। जिसकी वजह से जियो के लाखों यूजर्स नाराज हो गए थे। पिछले साल जियो ने लॉकडाउन के बीच अपना प्रीपेड प्लान ₹98 वाला बन्द कर दिया था। लेकिन 1 साल बाद अब फिर से जिओ ने 98रु का प्लान फिर से शुरू कर दिया है। यह प्लान इसलिए इतना पॉपुलर था, क्योंकि 28 दिनों वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान केवल एक यही प्लान था। लेकिन इस बार प्लान को वापस शुरू तो किया गया है लेकिन इसकी वैधता को कम कर दिया गया है।


और भी पढ़ें ➡️इंटरनेट के फायदे और नुकसान


98 रूपए के प्लान की वापसी के बाद जीओ ने  129₹ वाले प्लान को बंद कर दिया है। 129 वाले प्लान में वैधता 28 दिन की दी जाती थी और कुल मिलाकर 2GB डाटा ही मिलता था इसके साथ-साथ सारे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती थी। जिओ की वेबसाइट पर आपको अब 129 वाला प्लान नहीं दिखेगा आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

इस प्लान के वापस आ जाने से यह प्लान उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। जिनको केवल इनकमिंग कॉल की जरूरत ही पढ़ती थी। क्योंकि ग्राहकों को कम से कम ₹129 का प्लान या रिचार्ज अपने किसी पैक के खत्म हो जाने के बाद करना ही पड़ता था। ऐसे में ग्राहकों को इस प्लान के वापस आ जाने से बहुत राहत मिली है।


जिओ का नया प्लान वापिस तो आ गया है, लेकिन अब की बार इसकी वैधता 14 दिन की ही मिल रही है। लेकिन पहले इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होती थी। इसके अतिरिक्त 98 के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है, और इसके साथ-साथ 1.5 जीबी डाटा भी मिल रहा है इसके अतिरिक्त सिर्फ s.m.s. की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। आप इस प्लान को अपने जिओ की वेबसाइट या फिर जियो ऐप माय जिओ पर देख सकते हैं।


अभी जिओ के पास सबसे सस्ता 1GB डाटा वाला प्लान सिर्फ 149 का ही है इस प्लान की वैधता 24 दिनों की मिलती है और 1GB डाटा रोज मिलता है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 sms  दिए जाते हैं।


अगर आप 28 दिनों की वैधता वाले प्लान को ढूंढ रहे हैं तो सबसे बेस्ट प्लान आपको हो 199 में मिल जाएगा। इसमें आपको बताती है कि भेजता मिलेगी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलेगी और 100 s.m.s. दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments