Ticker

6/recent/ticker-posts

Google कमाई कैसे करता है? Google के Product कौन-कौन से हैं?

Google कमाई कैसे करता है? Google के Product कौन-कौन से हैं?

Google कमाई कैसे करता है? Google का नाम आज किसने नहीं सुना है हर कोई गूगल के बारे में जानता है और हम में से सभी लोग गूगल की सर्विसेस इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल की कमाई कैसे होती है गूगल ऐसा क्या करता है कि जिसके द्वारा इसकी कमाई होती है।

आप सभी के मन में यह सवाल उठता होगा कि गूगल हमें सारी सर्विसेज फ्री में उपलब्ध करवाता है तो फिर गूगल के पास पैसा कहां से आता है आपके इन सभी सवालों का जवाब हम अपने इस लेख में आपको दे रहे हैं।

जब कभी दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक्निकल कंपनियों की बात की जाती है तो इसमें से गूगल का नाम भी आता है हर साल गूगल अपने सर्विसेज के माध्यम से billion-dollar कमाता है।

Google कमाई कैसे करता है? 

Google की पैरंट कंपनी Alphabet है, जो विश्व की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी में से एक है। गूगल खुद की अपनी बहुत सारी सर्विसेज पर कार्य करता है और इन सब सर्विसेज के माध्यम से गूगल पैसे कमाता है।

गूगल की ज्यादातर कमाई विज्ञापन Advertisments के माध्यम से होती है। इसमें से गूगल ऐडसेंस और गूगल एडवर्ड सबसे बड़े कमाई के साधन हैं।
विज्ञापन के अलावा गूगल के पास ऐसी बहुत सी सर्विसेज है जो गूगल के लिए रेवेन्यू जनरेट करवाती है।
क्या कभी आपने सोचा कि सारी दुनिया को अनगिनत सेवाएं उपलब्ध करवाने के बाद भी गूगल कमाई के क्षेत्र में सबसे टॉप पर कैसे है।
इसका सटीक जवाब होगा एडवर्टाइजमेंट (Advertisment)!


जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हो गूगल ने साफ तौर पर अपनी एक रिपोर्ट में यह दर्शाया है कि गूगल की इनकम का 96% से ज्यादा कमाई का लेवल एडवर्टाइजमेंट (Advertisment) से ही होता है।

और भी पढ़ें ➡️इंटरनेट के फायदे और नुकसान

आइए जानते हैं गूगल कमाई कैसे करता है?

गूगल एडवर्ड Google Adwords

एडवर्ड गूगल की एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सर्विस है जहां एडवरटाइजर्स पैसे Pay करते हैं और गूगल उनके बिजनेस की एडवर्टाइज सही लोगों तक प्रोवाइड करवाता है एडवर्ड की विशेषता यह है कि आपको पैसे तभी देने हैं जब विजिटर आपकी बिजनेस ऐड पर कोई एक्शन लेता है या आपकी बिजनेस ऐड पर क्लिक करता है।
अगर किसी कंपनी को अपनी सेवाओं को दूसरे लोगों तक पहुंचाना है या फिर अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन करवानी हो तो वह गूगल एड्स या एडवर्ड का उपयोग करते हैं।
गूगल ऑन कंपनी के प्रोडक्ट की एड्स को टारगेटेड कस्टमर तक आसानी से पहुंचाता है इन ऐड्स की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गूगल कंपनी से पैसे लेता है।

गूगल ऐडसेंस Google Adsense

ऐडसेंस गूगल का एक प्रोडक्ट है जो पब्लिशर की वेबसाइट या ब्लॉग पर ऑटोमेटिक टेक्स्ट इमेज या वीडियो के एड्स शो करवाता है।
गूगल यहां पर अपने एड्स का उपयोग पब्लिशर की वेबसाइट या ब्लॉग में करवाता है इसके लिए वह एड्स के क्लिक होने से जितना भी रेवेन्यू जनरेट होता है उसे पब्लिशर्स में बांट देता है गूगल यहां पर 55% राशि रख लेता है और पब्लिशर के अकाउंट में 45% जाता है।


इस तरह के विज्ञापन में कॉस्ट / पर थाउजेंड इंप्रेशन के रूप में पैसा लिया जाता है।

Google के Product कौन-कौन से हैं?

आज हम आपको अपने इस लेख में गूगल के कुछ प्रोडक्ट और उनके काम के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रोम ब्राउजर Chrome Browser: 

क्रोम ब्राउज़र एक ऐसा ब्राउज़र है जो सभी डिवाइसिज लिए सिंपल, फास्ट और सिक्योर ब्राउजर है।

सर्च Search:

जब हम कुछ वेबपेज पर  पर खोजते हैं तो हमें जो जानकारी उपलब्ध होती है उसे सर्च कहते हैं अपनी जानकारी को खोजते समय हमें लाखों वेबपेज मिलते हैं। जब तक हम लिखना शुरू करते हैं उससे पहले ही गूगल अपने नतीजे आपको उपलब्ध करवा देता है।

एंड्राइड Android:

आज के समय में एंड्रॉयड दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला मोबाइल OS है। आज आपको हर एक दूसरे शख्स के हाथ में एंड्रॉयड फोन मिलेगा जोकि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।


और भी पढ़ें➡️ कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे कार्य करता है? What is Computer? How does the Computer work?


क्रोम ओएस Chrome OS:

कंप्यूटर और लैपटॉप में जो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है वह क्रोम  ओएस Chrome OS है।

क्रोम कास्ट Chrome Cast:

क्रोमकास्ट के माध्यम से वापस आने से स्ट्रीम कर सकते हैं इसके साथ-साथ क्रोमकास्ट के माध्यम से आप अपने फोन से टीवी पर म्यूजिक मूवीस का आनंद भी ले सकते हैं।

गूगल प्लस Google+:

गूगल प्लस गूगल द्वारा बनाई गई एक सोशल वेबसाइट थी लेकिन इसे अभी गूगल द्वारा बंद करवा दिया गया है।

गूगल पे Google Pay:

गूगल पे को आज कौन नहीं जानता यह गूगल का सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है गूगल पे के माध्यम से आप अपने पैसे आसानी से किसी के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।

कांटेक्ट Contact:

कॉन्टैक्ट गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें आप अपनी फैमिली फ्रेंड्स के एड्रेस और नंबर सेव करके रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव Google Drive:

गूगल ड्राइव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने डेटा को सेव रख सकते हो और जब जी चाहे उसे डाउनलोड कर सकते हो।


गूगल मैप Google Maps:

आज के वक्त में अगर आपको कहीं ऐसी जगह ले जाकर छोड़ दिया जाए जिसका आपको कोई अंदाजा ही नहीं हो तो ऐसे वक्त पर आप क्या करोगे आप गूगल मैप का ही सहारा लेंगे यह जानने के लिए कि आप कहां हो और आपको कहां जाना है। दोस्तों गूगल का यह मजेदार प्रोडक्ट आपको आसानी से आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है।
गूगल ट्रांसलेट Google Translate
इस पूरी दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जिनकी भाषाएं अलग अलग है हर एक देश में बहुत से लोग हैं जो एक दूसरे देश के लोगों से बात करना पसंद करते हैं पर उनकी बाशा की वजह से ऐसा नहीं हो पाता। गूगल ट्रांसलेट मैं यह काम बहुत ही आसान कर दिया है क्योंकि गूगल ट्रांसलेट  की सहायता से किसी भी देश की भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके आप दूसरे देश के किसी भी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

यूट्यूब You Tube:

इंटरनेट पर वीडियो देखने के लिए आज सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रोडक्ट यूट्यूब है यूट्यूब पहले गूगल से अलग था लेकिन अभी गूगल ने इसे खरीद लिया है अब यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है आज के वक्त में यूट्यूब पर डेली लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हैं।
यूट्यूब के पॉपुलर होने का मुख्य कारण यह है कि आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा भी कमा सकते हैं और दुनिया भर की बहुत सारी जानकारियां आप फ्री में ले सकते हो यूट्यूब धीरे धीरे टीवी चैनल की तरह ही हो जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर Google Play Store:

तरह-तरह के ऐप में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए गूगल प्ले स्टोर एक खजाने से कम नहीं है गूगल प्ले स्टोर में आप अलग-अलग तरह के ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं जैसे कि गाने के ऐप्स मूवीज आदि।

गूगल डुओ Google Duo:

गूगल दुओ का इस्तेमाल आप वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हो यह एक बहुत ही सिंपल वीडियो कॉलिंग ऐप है जिससे आप विदेश में बैठे अपने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल करके आसानी से आनंद ले सकते हैं।

कैलेंडर Calendar:

आज के इस बिजी शेड्यूल में हम बहुत सारे काम भूल जाते हैं बहुत सी चीजें भूल जाते हैं जैसे कि किसी तारीख को हमने बिल भरना हो तो हम वो तारीख ही भूल जाया करते हैं कि कौन सी तारीख को बिल भरना था या फिर कौन सी तारीख को हमें अपने बच्चों की फीस जमा करवानी थी जिसकी वजह से हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है कैलेंडर की सहायता से आप अपना शेड्यूल बना सकते हो और अपने काम की जरूरी तारीख को याद रख सकते हो। कैलेंडर की मदद से गूगल आपको आपके द्वारा क्रिएट किए गए इवेंट पर नोटिफिकेशन देता है जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपने कब क्या तय कर रखा है और आप उस कार्य को समय रहते आसानी से कर सकते हो।

एडवर्ड Adword:

अगर आपको अपने बिजनेस को प्रमोट करना है तो आप एडवर्ड की सहायता से अपने बिजनेस को अच्छे से प्रमोट कर सकते हो जिससे आपके बिजनेस में अच्छी ग्रोथ हो सकती है।

ऐडसेंस Adsense:

इंटरनेट पर आज ऑनलाइन इनकम करने के लिए ऐडसेंस गूगल का बहुत ही यूज़फुल प्रोडक्ट है।


हर रोज़ टेक्नोलॉजी, मोटिवेशनल टॉपिक्स, हेल्थ, ब्यूटी, एजुकेशन और त्योहार के बारे में जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यहां क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments