Ticker

6/recent/ticker-posts

फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है? Who's Owner of Facebook?

फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है? Who's Owner of Facebook?

फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है, आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उपयोग किए जा रहे वाला सोशल मीडिया साइट फेसबुक है यूट्यूब और गूगल के बाद इंटरनेट पर अत्यधिक ट्रैफिक फेसबुक पर आता है आइए आपको बताते हैं कि फेसबुक जो सोशल मीडिया साइट पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है और खासकर यंगस्टर्स के बीच जो बहुत फेमस है तो आइए बताते हैं कि फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है।
जैसे कि आप सब लोग जानते हो कि इंटरनेट की कल्पना करना गूगल के बिना बहुत मुश्किल है उसी तरह सोशल मीडिया की कल्पना करना भी फेसबुक के बिना मुश्किल है दोनों ही अपनी-अपनी जगह बेस्ट है गूगल के बारे में हमें आपको हमारी पिछली पोस्ट में बताया है कि गूगल क्या है और गूगल का मालिक कौन हैआज हम आपको अपनी इस पोस्ट (लेेेख) में बताने वाले हैं कि फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है? आप भी  फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता ही होगा कि आप अपने दोस्तों परिजनों से फेसबुक के जरिए कैसे कनेक्ट रह सकते हैं इसके साथ-साथ आप नए दोस्त बनाकर अपने फोटो, अपने विचार और वीडियो शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है?

फेसबुक (F.B) का मालिक कौन है, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं, जिन्होंने फेसबुक का आविष्कार (खोज) 4 फरवरी 2004 में किया था। अपनी कंपनी फेसबुक का कार्यभार भविष्य में खुद ही संभाल रहे हैं। इसके साथ-साथ कंपनी के सीईओ (CEO) और चेयर परसन के तौर पर भी खुद ही काम कर रहे हैं। अगर देखा जाए तो सभी कंपनी के सीईओ (CEO) कोई दूसरा व्यक्ति होता है लेकिन मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) कंपनी को खुद चलाते हैं।
मार्क जुकरबर्ग (Mark  Zuckerberg) ने कंपनी को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। गूगल यूट्यूब के बाद आज इंटरनेट में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक है। जिसके फलस्वरूप मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को फेसबुक ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल कर दिया है। 2020 में बनाई हुई लिस्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक है जिनकी कुल संपत्ति 66 बिलियन $डॉलर है।

फेसबुक (F.B) क्या है?

फेसबुक (F.B) एक सोशल मीडिया साइट है। हर कोई मोबाइल यूजर आज फेसबुक का इस्तेमाल करता है। आज के वक्त में फेसबुक का इस्तेमाल केवल स्मार्टफोन यूजर्स ही नहीं बल्कि वह लोग भी करते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में अरबों, करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। आज अपने इसी अंदाज की वजह से फेसबुक (F.B) को सोशल मीडिया नेटवर्किंग का किंग माना जाता है।
क्योंकि अगर हम सोशल मीडिया साइट की बात करें तो इंटरनेट की दुनिया में फेसबुक सबसे पहली सोशल मीडिया साइट है। चाइना को छोड़कर सारी दुनिया के लोग और देश फेसबुक का यूज़ करते हैं।

फेसबुक एक मुफ्त और लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जो अपने रजिस्टर्ड यूजर को Allow करता है। फेसबुक के माध्यम से प्रोफाइल क्रिएट करके फोटोज और वीडियोज अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ साथ ही फेसबुक मैसेज सेंड करने के लिए, अपने फ्रेंड्स फैमिली और कॉलेज फ्रेंड के साथ टच में रहने के लिए बिल्कुल ही फ्री है। फेसबुक इस वक्त लगभग 37 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।

और भी पढ़े➡️ इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट का मालिक कौन है?

फेसबुक (F.B) की शुरु कैसे हुई?

मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark  Zuckerberg) फेसबुक (F.B) को 2004 में बनाया था। ज़ुकेरबर्ग का पूरा नाम मार्क एलियट जुकरबर्ग है। मार्क जुकरबर्ग 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पैदा हुए थे। मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर का बहुत ज्यादा शौक था।
कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी होने के कारण Mark Zuckerberg ने  अपनी पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ही पूरी की, ताकि मार्क जुकरबर्ग वह कर सके जो हमेशा से उन्हें करने की चाहत थी। हार्वर्ड में जब मार्क पढ़ाई कर रहे थे उसी वक्त उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही फेसबुक को बनाया था, लेकिन उस समय फेसबुक का नाम फेसबुक नहीं था बल्कि Facemash था, उन्होंने अपने रूम पार्टनर Dustin  Moskovitz, Eduardo, Andrew McCollum और Chris Hughes के साथ मिलकर वेबसाइट बनाई, जिसका नाम उनहोंने Facemash रखा।


जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की कुछ फोटोज डाली, जिसमें वह लोग वोट कर सकते थे, कि सभी स्टूडेंट्स में से सबसे ज्यादा सुंदर कौन है? लेकिन मार्क जुकरबर्ग के इस कार्य को यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने निजी जिंदगी में दखलअंदाजी माना, और इस वजह से जुकरबर्ग को सबके सामने माफी भी मांगनी पड़ी।
इन सभी घटनाओं के बाद भी जुकरबर्ग ने हार नहीं मानी, और कड़ी मेहनत करते रहे, और बहुत कम समय के बाद ही फेसबुक नाम की एक वेबसाइट को बनाया। जिसमें कोई भी अपनी पसंद की फोटो अपलोड कर सकता था। साथ ही जिससे चाहे उससे बात कर सकता था। मार्क जुकरबर्ग की इस खोज (आविष्कार) ने दुनिया को बहुत ही छोटा बना दिया, क्योंकि फेसबुक के माध्यम से लोग बड़ी आसानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं।
मार्क जुकरबर्ग ने अपनी लगन और काबिलियत से फेसबुक यूजर्स की संख्या को 2004 के अंत तक 1 मिलियन तक पहुंचा दिया था। मार्क छोटी उम्र में ही यह बात समझ चुके थे, कि उनकी वेबसाइट का इस्तेमाल आने वाले समय में लोग बहुत ज्यादा करेंगे।
इसी वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई 2004 में फेसबुक की वजह से छोड़ दी, और अपना सारा फोकस फेसबुक पर लगाया। इनके इसी काम के चलते हैं उनको साल 2010 में पर्सन ऑफ़ द ईयर और दुनिया के शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में फोबर्स ने शामिल किया।


फेसबुक के ओनर (Owner) का क्या नाम है?

फेसबुक के ओनर (Owner) का नाम Mark Zuckerberg है, और इन्होंने फेसबुक को 2004 में शुरु किया था।

फेसबुक (F.B) किस देश का App है?

फेसबुक के जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग न्यूयॉर्क अमेरिका के रहने वाले हैं और मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की खोज न्यूयॉर्क के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में की थी। इसलिए फेसबुक (F.B) को अमेरिकी कंपनी या अमेरिका का ऐप App माना जाता है।
फेसबुक आज के समय में मल्टीनेशनल कंपनी बन चुकी है। जिसने इंस्टाग्राम (Instagram) व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे पॉपुलर एप्स App को भी बिलियन डॉलर खर्च करके खरीद लिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक अग्रणी कंपनी बन चुकी है। फेसबुक की कमाई 70 फीसदी कमाई विज्ञापन के माध्यम से होती है।

हिंदी में फेसबुक को क्या कहेंगे?

फेसबुक एक (प्रॉपर नाउन) व्यक्तिवाचक संज्ञा है, जिसकी वजह से फेसबुक को सभी भाषाओं में इसी तरह ही पढ़ाया लिखा जाएगा।
आप इसे इस तरह से समझ सकते हैं जैसे कि किसी लड़की का नाम अगर भावना है तो आप इसे अंग्रेजी में भी Bhavna ही लिखेंगे ना कि Feeling.

फेसबुक की फुल फॉर्म Full Form of Facebook:

काफी लोग इस बात को जानने के इच्छुक हैं कि फेसबुक की फुल फॉर्म क्या है। बार-बार गूगल पर सर्च करने के बाद भी फेसबुक की फुल फॉर्म की जानकारी नहीं मिल पाती, इसलिए यह सवाल भी आता है, कि क्या फेसबुक की फुल फॉर्म है भी या नहीं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी करते समय मार्क जुकरबर्ग के पास एक डाटा बुक होती थी, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सारे विद्यार्थियों की प्रोफाइल और पूरी जानकारी होती थी, जैसे कि नाम व पता पसंद और नापसंद आदी।
नए स्टूडेंट को डाटा बुक इस लिए दिया जाता है ताकि वह लोग अपनी जान पहचान बाकी स्टूडेंट के साथ बना सकें। यही वजह है, कि जुकरबर्ग ने इस बुक को ध्यान में रखते हुए, अपनी वेबसाइट का नाम फेसबुक रख दिया।
फेसबुक को एफबी (F.B) के नाम से भी जाना जाता है, फिर आप लोग यह भी कह सकते हो कि फेसबुक की शॉर्ट फॉर्म एफबी (F.B) है। जिसका इस्तेमाल आम बोलचाल में किया जाता है।
फेसबुक एक ऐसा (Word) शब्द है जिसकी कोई फुल फॉर्म ही नहीं है। फेसबुक की फुल फॉर्म इसलिए नहीं है, क्योंकि फेसबुक अपने आप में पूरा शब्द है अगर आप गूगल (Google) पर सर्च भी करेंगे तो भी आपको इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी।

फेसबुक का इतिहास History of Facebook in Hindi:

फेसबुक का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन बहुत रोचक है कि फेसबुक ने बहुत ही कम समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।
फेसबुक एप्प App एक मुफ्त और लोकप्रिय बहुचर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। फेसबुक ने अनगिनत लोगों को अपनों से मिलाया है, फिर चाहे वह पुराने दोस्त हों या फिर परिवार का कोई सदस्य हो। फेसबुक ऐसी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके जरिए हर क्षण की अच्छी-बुरी खबर रखी जा सकती है। फेसबुक में खुद को बदलते वक्त के साथ अपडेट कर लिया है। जिस पर इंसान हर छोटी बड़ी रिपोर्ट, न्यूज़, शॉपिंग, कुकिंग, आइडियाज, वीडियो और भी छोटी से छोटी चीज का पता लगा सकता है।


हर रोज़ टेक्नोलॉजी, मोटिवेशनल टॉपिक्स, हेल्थ, ब्यूटी, एजुकेशन और त्योहार के बारे में जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यहां क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments