जिओ का धमाका 2 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग फ़्री 1999rs Jio Phone with Unlimited Calling for 2 year's
इसके अलावा 1499 में में भी मिलेगा सब कुछ फ्री:
1499 रु के अपने 2 साल वाले प्लान के साथ-साथ जिओ ने 1 साल वाला प्लान भी निकाला है। जिसमें यूजर्स को 1499 रुपए देकर यह प्लान दिया जा रहा है। और इस प्लान के साथ भी जिओ फोन साथ में दिया जा रहा है, और इसके साथ-साथ डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा सभी नेटवर्क पर फ्री में दी जा रही है। 1499 वाले इस प्लान में यूजर्स को 2GB का डाटा हर महीने दिया जाएगा।
और भी पढ़ें➡️ जिओ jio दे रहा है केवल 98 में 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा।
क्या है खासियत जिओ फोन की:
KaiOS पर चलने वाले इस फोन मैं आपको बहुत से फीचर मिलेंगे, जैसे कि जियो ऐप्स का फ्री में इस्तेमाल करना और व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब इस फोन में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इंटरनेट की स्पीड 4G में चलाने का भी आपको इसमें मौका मिलेगा। जिओ के इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सेल का है। 1.2GHs Dual Core Processor के साथ इस फोन के अंदर 512mb रैम भी मोजूद है। ऑफिस में मेमोरी कार्ड डाल के इसकी कैपेसिटी को भी बढ़ा सकते हैं इस फोन का फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल और रीयर कैमरा भी 0.3 मेगापिक्सल के साथ दिया गया है।
और भी पढ़ें➡️ गूगल कमाई कैसे करता है? गूगल के प्रोडक्ट कौन-कौन से हैं?
कैसे बुक करें जियो फोन:
जिओ फोन बुक करने के लिए आप लोगों को jio.com पर जाना पड़ेगा, और वहां जियो फोन के सेक्शन में जाकर आपको क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको वहां पर दो प्लान मिलेंगे पहला प्लान 1999 रुपए का और दूसरा प्लान 1499 रुपए का है। आपको जो पसंद आए उनमें से किसी एक पर आप बुक नाउ (Book Now) के बटन पर क्लिक कर दें। Book Now बुक नाऊ पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। मोबाइल नंबर डालकर आपको OTP के जरिये वेरीफाई करना पड़ेगा। जिस से आप आसानी से फोन को बुक कर पाएंगे। जिओ फोन की डिलीवरी के लिए यूजर से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स जिओ फोन को रिलायंस स्टोर व अन्य रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
और भी पढ़े➡️ इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट का मालिक कौन है?
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box