Ticker

6/recent/ticker-posts

लेबर कार्ड क्या है? लेबर कार्ड के फायदे क्या है? What is Labor Card in Hindi?

लेबर कार्ड क्या है? लेबर कार्ड के फायदे क्या है? What is Labor Card in Hindi? What are the benefits of Labor Card in Hindi?


लेबर कार्ड क्या है? Labor Card kya hai लेबर कार्ड, श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के लिए बनाया जाने वाला एक पहचान कार्ड है। इस card के माध्यम से राज्य सरकार और श्रम विभाग की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिया जाएगा। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको Labour card से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। लेबर कार्ड के फायदे क्या है? लेबर कार्ड कैसे बनेगा? लेबर card बनवाने के लिए क्या Documents चाहिए? इस तरह की जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं। अंत तक जरूर पढ़ें।

लेबर कार्ड कैसे बनाएं? श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? How to make labor card in Hindi? How to apply for Shramik Card in Hindi?


मजदूरी करने वाले नागरिकों का श्रम विभाग द्वारा श्रमिक मजदूर और Labour card बनवाया जाता है। लेबर card का इस्तेमाल करके मजदूर सरकार की ओर से दी जाने वाली काफी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। किसी भी कामगार का लेबर कार्ड बनने के पश्चात उसका दुर्घटना बीमा हो जाता है। मजदूरी करने वाले सभी नागरिकों को अपना लेबर card बनवा लेना चाहिए।

और भी पढ़ें➡️ ई-श्रम कार्ड क्या है? ई-श्रम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? इसके क्या फायदे हैं? पूरी जानकारी

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। आइए जानते हैं-- Labour card कैसे बनाएं।

HP Labour Card योजना क्या है? What is HP Labor Card Scheme in Hindi?

Himachal Pradesh Labour Card in Hindi:- राज्य सरकार द्वारा सभी मजदूरों के लिए लेबर कार्ड शुरू की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत राज्य में सभी मजदूरों का एक card  बनाया जाएगा। जिसे लेबर कार्ड कहा जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से मजदूरों को सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाओं से जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा। आपका अभी तक लेबर card नहीं बना है, तो हिमाचल प्रदेश के श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलकर आप आवेदन कर सकते हो।

मजदूरों के पहचान पत्र के रूप में यह लेबर कार्ड कार्य करेगा। पंजीकृत किए हुए मजदूरों को बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी, स्वास्थ्य, चिकित्सा इत्यादि अनेक तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

योजना का नाम     लेबर कार्ड

शुरु किसने की       श्रम विभाग 

लाभार्थी               श्रमिक नागरिक

आवेदन प्रक्रिया      ऑनलाइन

Official Website    Click Here


हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड कार्ड के अंतर्गत आने वाले मजदूर Laborers covered under Himachal Pradesh Labor Card in Hindi:-

  • बढई
  • लौहार
  • नाई
  • कृषि मजदूर
  • सड़क बनाने वाले मजदूर
  • भवन निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • चुना बनाने वाले
  • कारपेन्टर
  • सीमेंट, मिट्टी का मिश्रण करने वाले मजदूर
  • बिजली का काम करने वाले मजदूर
  • ईंट भट्टों पर काम करने वाले
  • मनरेगा मजदूर (वानिकी और बागवानी को छोड़कर)
  • राजमिस्त्री और उनके हेल्पर
  • पेंटर

लेबर कार्ड के फायदे Benefits of Labor Card in Hindi 


श्रमिक कार्ड बनाने पर मजदूर को इस प्रकार के फायदे मिलते हैं।

  • शिशु हित योजना
  • दुर्घटना सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी में सहायता योजना
  • अंत्येष्टि एवं मृत्यु सहायता योजना
  • बालिका आशीर्वाद योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • औजार खरीदने की सहायता योजना
  • मातृत्व हित लाभ योजना
  • एंबुलेंस सहायता योजना
  • पुत्री विवाह अनुदान योजना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • संत रविदास शिक्षा योजना
  • आवाज सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • निर्माण कामगार एवं विकलांग सहायता योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना
  • मातृत्व एवं बालिका मदद योजना
  • मरम्मत हेतु आवास सहायता योजना

लेबर कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है? Which Documents are required for getting a labor card in Hindi?


लेबर (श्रमिक )कार्ड कैसे बनाएं? या Labour Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? इससे पहले हम आपको इसमें लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट देते हैं।


  1. नियोजन प्रमाण पत्र/ स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  2. फोटो
  3. Addhar Card की फोटोकॉपी
  4. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  5. आधार लिंक मोबाइल नंबर

लेबर कार्ड के लिए आवेदक की पात्रता क्या है? What is the eligibility of the applicant for labor card in Hindi


आवेदन कर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है।

आवेदन कर्ता द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में साल भर में कम से कम 90 दिन कार्य किया हुआ हो।


लेबर कार्ड कैसे बनाएं? मजदूर श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई How to make labor card in Hindi? Labor card apply online in Hindi 

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-

  • श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको पहले इनकी अधिकारिक वेबसाइट  https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=14 पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब एक मुख्य पृष्ठ ओपन होगा
  • इसमें आपको HP Labour Card का रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए link दिखाई देगा, आपको जिसके ऊपर Click करना है।
  • इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन Form खुलेगा।
  • इसमें पूछी गई जानकारियों को आपको सही तरीके से भरना है।
  • अगले पेज में आपको बताए गए दस्तावेजों को अपलोड करके कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा।
  • हिमाचल प्रदेश श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुछ दिनों बाद आपके आवेदन फॉर्म को चेक किया जाएगा।
  • आपके आवेदन पत्र मैं अगर कोई त्रुटि नहीं है तो अधिकारियों द्वारा वेरीफाई कर दिया जाएगा और कुछ दिनों में आपका श्रमिक कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र में आप से अगर कुछ गलती हो जाती है तो आप का आवेदन फॉर्म रद्द भी किया जा सकता है इसलिए आवेदन करते वक्त सही तरह से जांच लें और उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करें।


HP Labour Card हेल्पलाइन नंबर:-

01772625277

आपको अगर हिमाचल प्रदेश Labour Card के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त करनी है, तो इसके लिए आपको पहले अधिकारिक वेबसाइट https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=14 को ओपन करना होगा।

Website open करके आपके सामने जो पेज खुलेगा सबसे नीचे आपको हेल्प लाइन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

इस नंबर की सहायता से आप Labour Card के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड से संबंधित अगर आपको किसी तरह की कोई शिकायत भी है तो आप अपनी शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दर्ज करवा सकते हैं।

यह नंबर टोल फ्री नंबर होता है इस पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना All State Wise Labour Card Official Website 

S.No.State Labour Registration Department Website link 
1Andhra Pradesh-Labour DepartmentClick Here
2Arunachal Pradesh-Department of Labour and EmploymentClick Here
3Assam-Labour & Employment DepartmentClick Here
4Bihar-Labour Department  1 Click Here 2 Labour list Click Here
5Chattisgarh-Department of LabourClick Here
6Goa-Department of LabourClick Here
7Gujarat-Labour & Employment DepartmentClick Here
8Haryana-Labour DepartmentClick Here
9Himachal Pradesh-Labour & Employment DepartmentClick Here
10Jammu & Kashmir-Department of Labour and EmploymentClick Here 
11Jharkhand-Labour and EmploymentClick Here
12Karnataka-Department of LabourClick Here
13Kerala-Labour CommissionerateClick Here
14Madhya Pradesh-Labour Welfare BoardClick Here
15Maharashtra-Department of LabourClick Here 
16Manipur-Department of LabourClick Here 
17Meghalaya-Department of Employment and Craftsmen TrainingClick Here 
18Mizoram-Labour, Employment & Industrial Training DepartmentClick Here 
19Nagaland-Labour & Employment DepartmentClick Here 
20Orissa-Labour DirectorateClick Here 
21Punjab-Labour & Employment DepartmentClick Here 
21Rajasthan-Labour DepartmentClick Here 
22Sikkim-Labour DepartmentClick Here 
23Tamil Nadu-Labour DepartmentClick Here 
24Tripura-Directorate of LabourClick Here 
25Uttarakhand-Department of LabourClick Here 
26Uttar Pradesh-Labour DepartmentClick Here 
27Uttar Pradesh-Labour DepartmentClick Here 
28Andaman & NicobarClick Here 
29Chandigarh-Labour DepartmentClick Here 
30Dadar & Nagar Haveli-Labour DepartmentClick Here
31Labour and Employment Office, DiuClick Here
32Labour Department-DelhiClick Here 
33Lakshadweep-DepartmentClick Here 
34Pondicherry-Labour DepartmentClick Here 

हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड बनाने का महत्वपूर्ण उद्देश्य Important purpose of making Himachal Pradesh Labor Card in Hindi


हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड (Himachal Pradesh Labour Card) को लेकर हिमाचल सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में हर एक मजदूर परिवार और मजदूर वर्ग की सभी प्रकार की सेवाओं को लाभ मिले इसकी शुरुआत मजदूरों के हित और उनकी आर्थिक हालत को सुधारने के लिए या कार्ड जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस लेबर कार्ड को जारी करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को यह जानकारी रहती है, कि राज्य में पंजीकृत मजदूरों की कितनी संख्या है। इस Card को लेबर कार्ड के नाम से भी बोल सकते हैं, और इसे श्रमिक कार्ड भी बोला जाता है। सभी लोगों को आवेदन का सही ज्ञान नहीं है और वह खुद ही इसके आवेदन फॉर्म को भरने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन जानकारी की कमी के कारण उनके आवेदन फॉर्म में कुछ गलती हो जाती है और वह श्रमिक कार्ड नहीं बना पाते या फिर आवेदन पत्र के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं जिसके कारण उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है घर बैठे ही मजदूरों को आवेदन फार्म सही तरीके से भरने जी आसानी हो इसलिए हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।


लेबर कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? How to check labor card status in Hindi?

आपने यदि Labour Card के लिए अप्लाई कर दिया है तो आप अपने लेबर कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा---

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप होम पेज पर जाएं और चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्द करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन किए हुए कार्ड की स्थिति सामने आ जाएगी।


HP Labour Card से संबंधित कुछ सवाल Few questions related to HP Labor Card in Hindi 

प्रश्न:- लेबर कार्ड कैसे बनाएं? How to make labor card in Hindi?

उत्तर:- श्रम विभाग की ऑफिशिअल वेबसाइट पर लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न:- लेबर कार्ड के क्या फायदे हैं? What are the benefits of Labor Card in Hindi?

उत्तर:- मजदूरों को labour card से संबंधित बहुत सारी सरकारी योजनाओं पर लाभ मिलता है, जिसमें आवास सुविधा, चिकित्सा सुविधा, बेटियों का विवाह करने से लेकर गंभीर बीमारी सुविधा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

प्रश्न:- हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है? What is the official website of Himachal Pradesh Labor Card in Hindi?

उत्तर:- हिमाचल प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट

प्रश्न:- हिमाचल प्रदेश मजदूर कार्ड को बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? What is the age required to get the Himachal Pradesh Mazdoor Card made?

उत्तर:- HP Labour Card बनाने के लिए आवेदक की उम्र मिनिमम 18 साल होनी चाहिए।

प्रश्न:- HP Labour card के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? What is the application process for HP labor card in Hindi?

उत्तर:- Labour Card अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न:- हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड योजना क्या है? What is Himachal Pradesh Labor Card Scheme in Hindi?

उत्तर:- हर एक मजदूर का पहचान पत्र के रूप में लेबर कार्ड कार्य करेगा। पंजीकृत किए हुए मजदूरों को बच्चों की पढ़ाई के लिए, बेटी की शादी के लिए, स्वास्थ्य, चिकित्सा और अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।


इस लेख के माध्यम से हिमाचल प्रदेश श्रमिक (Labour) कार्ड के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box