एकादशी की शाम को तुलसी के पास अवश्य करें यह काम
एकादशी की तिथि विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए खास मानी गई है । हिंदुओं के अनुसार माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और मां लक्ष्मी का संबंध तुलसी से बताया गया है इसीलिए एकादशी के दिन तुलसी के पास कुछ जरूरी काम करनी चाहिए जिससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
भद्र माह में कृष्ण पक्ष में एकादशी का व्रत किया जाता है जो 19 अगस्त को है एकादशी के दिन माँ तुलसी का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि विष्णु भगवान को तुलसी अत्यधिक प्रिय है इसीलिए एकादशी के शाम को तुलसी के समक्ष किए गए कार्य से भगवान विष्णु सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
और भी पढ़ें➡️ खुश रहने के तरीके, खुश रहने से होती है बीमारियां दूर। Ways to be happy in Hindi
अवश्य करें तुलसी के समक्ष यह कार्य
एकादशी के दिन सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास देसी घी का दिया अवश्य जलाए और दिया जलाने के पश्चात सात बार तुलसी की परिक्रमा करें और यह मंत्र उच्चारण करें
श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
ऐसा ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है जिससे धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है
भूल कर भी ना करें यह कार्य
तुलसी के समस्त दिया जलाने का सही समय सूर्यास्त को माना जाता है इसीलिए कभी भी दिन के समय तुलसी के समक्ष दीपक ना जलाये खास तौर पर एकादशी के दिन तुलसी के समक्ष सूर्यास्त के समय ही दिया जलाए और दिया हमेशा घी का ही जलाएं और एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े।
प्राप्त होते हैं यह लाभ
एकादशी के दिन तुलसी के समक्ष दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे हमें सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और इस दिन दीपक दिलाने से कई प्रकार के वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है। घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है जिस घर में खुशहाली बनी रहती है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box