BSNL V/S JIO: BSNL दे रहा है रु97 में अनलिमिटेड कॉल और 2gb डाटा रोज
BSNL कंपनी ने जो सस्ता प्रीपेड प्लान शुरू किया है। इसमें आपको भरपूर मात्रा में इंटरनेट सेवा दी जा रही है। BSNL का यह प्लान 18 दिन की वैधता के साथ दिया जा रहा है। जिसमें आपको डेली 2 जीबी डाटा मिलेगा। मतलब कुल मिलाकर 36gb डाटा बनता है। इस प्लान के अंतर्गत लोकल STD और ROAMING कॉल भी दी जा रही है। इस के साथ-साथ 100 SMS रोज के दिए जाएंगे।
और भी पढ़ें➡️ जिओ दे रहा है 2 साल के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
आईए बताते हैं कि दूसरी कंपनियां कौन सा प्लान दे कर रही है?
₹98 का जिओ प्लान:
अगर हम बात करें ₹98 वाले जियो का प्लान की तो इसके अंदर यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिल रहा है। यह प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। जिसमें जिओ एप सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिए जा रही है। यूजर्स इस प्लान के तहत 21 जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं।
जिओ प्लान 149
जियो और अन्य कंपनी के पास ₹97 वाला कोई भी प्लान नहीं है। इस तरह की सुविधा वाला जिओ के पास जो प्लान है, वह 149 का है, और 24 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। जिसमें 1GB डाटा रोज मिलेगा। इस तरह से कुल मिलाकर 24 दिन का 24 जीबी डाटा बनता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते हैं।
और भी पढ़ें➡️ जीओ के इस प्लान में ₹39 में पूरे महीने होगी अनलिमिटेड कॉल सभी नेटवर्क पर
एयरटेल और वोडाफोन का 149 वाला प्लान:
एयरटेल वोडाफोन का 149 रुपए वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ दिया जाता है। जिसमें वोडाफोन में 3GB डाटा और एयरटेल में 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और 300 s.m.s. मिलते हैं जबकि एयरटेल के प्लान में 1 मंथ की प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल एयरटेल स्ट्रीम म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box