Winzo Game क्या है? Winzo Game खेलकर पैसे कैसे कमाएँ? WinZo Game in Hindi, How To Earn Money By Playing WinZo Games in Hindi?
WinZo Game kya hai-मोबाइल से अगर आप भी पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, या आप भी मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप भी ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। वो भी अपने मोबाइल फोन से और जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको जरूर पसंद आएगा।
खेलना किसको पसंद नहीं होता, चाहे वो बुजुर्ग हो या छोटे बच्चे। सभी को खेल पसंद है, क्योंकि खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती। आप जब चाहे, खेल सकते हो और मनोरंजन कर सकते हो। अगर खेलने के साथ-साथ मैं आपको कहूं कि आप पैसे भी कमा सकते हो तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि हमें कोई खेलने के पैसे क्यों देगा, तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं, कि ऑनलाइन गेम खेलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
जिस गेम के बारे में आज मैं आपको बताने जा रहा हूं। उस गेम का नाम है Winzo Game. आप अपने फोन में Winzo Game डाउनलोड करके इसे पैसे कमा सकते हैं, और विड्रोल भी लगा सकते हैं। इसलिए पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा।
आप के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी⬇️
➡️कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे कार्य करता है? What is Computer? How does the Computer work?
WinZo Game खेलकर पैसे कैसे कमाएँ? How To Earn Money By Playing WinZo Game in Hindi?
Winzo Gameing App in Hindi भारत का पहला और सबसे बड़ा रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म (Real Money Gaming Platform) है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी दो एप्स Available है। आप यह ऐप साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप बहुत ही कम टाइम में ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
इस गेमिंग एप्लीकेशन (Gaming Application) के पॉपुलर होने की मुख्य वजह स्ट्रांग रिवॉर्ड स्कीम (Strong Reward Scheme) है जो उपयोगकर्ता (User's) को मल्टीपल ईजीकैश विनिंग अपॉर्चुनिटी (Multiple Easy Cash Opportunity) देता है।
विंजो एप ने काफी कम समय के अंदर लगभग 3 मिलियन से भी ज्यादा हाउसहोल्ड (Household) की यूजर बेस बना ली है। इंडिया में लगभग 1500+ से भी ज्यादा Cites में विंजो गेम ने अपना जगह बना ली है।
और भी पढ़ें ➡️ क्या आप ई-श्रम कार्ड के बारे में जानते हैं जानिए हर एक जानकारी श्रम कार्ड के बारे में
Winzo Game कितनी भाषाओं में उपलब्ध है? In how many languages is Winzo Game available?
अभी फिलहाल केवल 8 भाषाओं में (Winzo Game)उपलब्ध है। इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, बेंगली, मराठी, तमिल, कनाडा और तेलुगू।
Winzo Game का लक्ष्य क्या है? और Winzo Game से पैसे कैसे कमाएँ? What is the goal of Winzo Game? And how to earn money from Winzo Game?
और भी पढ़ें ➡️ लेबर कार्ड क्या है? आप लेबर कार्ड के बारे में क्या जानते हो? लेबर कार्ड के क्या फायदे हैं?
विंजो गेम का प्रमुख लक्ष्य यह है, कि कुशल और स्कील्ड प्लेयर्स (Skilled Players) को उनकी परफॉर्मेंस (Performance) के लिए पुरस्कृत करना है। इसलिए विंजो यूजर्स को विभिन्न प्रकार की गेम और Gaming Formets प्रदान किए गए हैं।
इसमें खिलाड़ी काफी सारे On-going Tournaments और कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। वह भी उनके skills और rank के आधार पर। इस गेम के Developers लगातार इसमें नए से नए फीचर्स, डील्स (Features, Deals) को अपडेट करते जा रहे हैं।
खिलाड़ी चाहे तो इसमें आसानी से पैसे कमा सकते हैं, वह भी फ्री में। इस गेम में Referral से भी पैसा कमाया जा सकता है।
इसके साथ-साथ आप साइनअप बोनस भी Claim कर सकते हो और इसमें आपके लिए ईजी टास्क (Easy Task) भी दिए गए हैं। जिनको आप Daily Base पर कंप्लीट करके पॉइंट कमा सकते हैं।
आपको इसके लिए विंजो बाजी सेक्शन (Winzo Bazzi Section) के My task पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त आप इसमें players wheel of fortune को भी स्पिन कर सकते हैं। और अपना लक आजमा सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो आप एक्साइटिंग प्राइस भी daily जीत सकते हो।
इसलिए आपको कहीं भी किसी और गेम में खेलने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं। वह भी अपने गेमिंग स्किल (Gaming Skills) की सहायता से।
Winzo App कैसे डाउनलोड करें? How to Download Winzo App in Hindi?
आइए हम आपको बताते हैं कि Winzo Gameing application, Winzo App को कैसे इनस्टॉल डाउनलोड करें--
आप अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करें और हमारे दिए गए लिंक पर या Winzo Website वेबसाइट पर विजिट करें।
अब अपना मोबाइल नंबर दें और "एप लिंक प्राप्त करें" वाले बटन को दबाएं।
आपको डाउनलोड लिंक एक SMS एसएमएस के जरिए मिलेगा।
उसी लिंक पर विजिट करके आप अपनी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
Winzo में कैसे रजिस्टर करना है?
आप अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको सभी रिक्वायर्ड परमीशन को ग्रांट करना है।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट Next बटन पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी OTP आएगा और ओटीपी एंटर करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
Winzo App पर कितनी Games उपलब्ध हैं? How many games are available on Winzo App in Hindi?
Winzo App पर आप काफी सारे मल्टीपल (Multiple) गेम्स का आनंद ले सकते हैं। वह भी एक सिंगल प्लेटफार्म पर। विंजो 8 गेम्स करेंटली (Currently) ऑफर करता है।
Cricket, Bubbles, basketball, Fruit Samurai, Memory Mania, Penalty Shoot, Rapid Shoot, और Quiz Game.
Winzo Game के फॉर्मेट क्या है? What is the format of Winzo Game in Hindi?
अगर आप चाहो तो इन गेम को आप दो फॉर्मेट में खेल सकते हो विंजो बाजी (Winzo Bazzi) और 24/7 टूर्नामेंट Tournament.
एप्लीकेशन के ऊपर विंजो बाजी फॉर्मेट के काफी सारे और अलग-अलग गेम उपलब्ध हैं।
Winzo Bazzi में अगर आप चाहो तो इंसटैंटली प्ले instantly Play भी कर सकते हैं। आप अपने फेवरेट गेम को किसी एक Desired boot amount के लिए दूसरे Live Player's लाइव खिलाड़ी के साथ, वह भी एक प्राइवेट टेबल में।
Winzo Game में खिलाड़ी (Player's) कैसे खेल सकते हैं?How to Play Player's in Winzo Game in Hindi?
- खिलाड़ी चाहे तो इंसटैंटली भी खेल सकते हैं। गेम को एक बार खेल के खत्म हो जाने पर परिणाम की अनाउंसमेंट की जाती है। जिसके पश्चात इन्सटेंट प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है।
- आप अगर चाहो तो इसमें प्रैक्टिस मोड का भी उपयोग कर सकते हैं।
- Player's के लिए फ्री प्रैक्टिस मोड और मल्टीपल बूट अमाउंट (Multiple boot amount) उप्लब्ध होते हैं।
- आप अगर चाहो तो इस गेम्स के टूर्नामेंट फॉर्मेट में भी हिस्सा ले सकते हैं, जो कि पूरी रात और पूरा दिन भर चलता रहता है।
- यह प्राइस फुल 1000 से लेकर 10000 के बीच में होती है, और टूर्नामेंट खत्म हो जाने पर विंजो वॉलेट में आप की जीती हुई राशि आपको दे दी जाती है।
- इन गेम के अलावा Winzo काफी सारे दिलचस्प फेंटेसी गेम, स्पोर्ट्स लीग, डेली क्वीज भी ऑफर करती है। प्लेयर्स चाहे तो आसानी से प्राइस लिस्ट और पास्ट विनर के विषय में जानकारी ले सकते हैं।
Winzo Game खेलने के फायदे Benefits of Playing Winzo Games in Hindi
विंजो गेम में सभी खिलाड़ी विनर होते हैं, जी हां दोस्तों,, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। जहां पर Winzo काफी सारे अलग-अलग रियल मनी गेमिंग एप्स (Real Money Gaming App's) केवल Top Scorers और Ranks को ही पैसे देते हैं। वहीं पर विंजो यह भी इंश्योरिटी रखता है, कि प्रत्येक खिलाड़ी को कुछ ना कुछ जरूर प्राप्त होता है। यह सच है।
WinZo Baazivers ( यह winzo के खिलाड़ियों को कहा जाता है) आप अगर चाहो तो अपने नजदीकी (Nearby) खिलाड़ियों को आसानी से ऐड कर सकते हैं। आप रियल टाइम में अपने Frinds के साथ Chat भी कर सकते हैं।
WINZO के पास अपना एक पॉपुलर ग्रुप चैट फीचर (Popular Group Chat Feature) भी है जिसमें खिलाड़ी एक ही समय में सबके साथ कनेक्टेड रह सकते हैं।
WinZo पर रेफर कर के पैसे कैसे कमाएँ? How to earn money by referring WinZo in Hindi?
Winzo की खुद की एक बहुत Prominent और स्ट्रांग रेफरल सेक्शन है। इसमें आप अपने रेफरल लिंक को एक ही क्लिक में आसानी से शेयर कर सकते हो। आप अपने रेफरल लिंक को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हो, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, जीमेल ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि में। सभी खिलाड़ियों को पैसा कमाने का यह सेक्शन एक अच्छा मौका प्रदान करता है।
हर एक खिलाड़ी को रेफरल इंस्टॉल्स से बेनिफिट मिलता है। जब उनके द्वारा किए गए रेफरल से कोई पैसे ऐड करते हैं, या फिर एप्लीकेशन के अंदर गेम को प्ले करते हैं, तो रेफरल से दूसरे रेफरल को लाते हैं, तो आसानी से इनकम होती है।
WinZo मैं आसानी से अपनी की गई income को History में जाकर विड्रोल और ट्रैक कर सकते हैं, जो आपको वॉलेट सेक्शन में मिल जाएगा। खिलाड़ी अपने अपडेटिंग गेम लेवल को भी चेक कर सकते हैं।
WinZo Wallet का Cash Balance
विंजो वॉलेट का कैश बैलेंस तीन भागों में विभाजित किया गया है।
Un played Amount:- किसी टूर्नामेंट को खेलने के लिए जो खिलाड़ी के द्वारा खुद ऐड किया गया हो वह अमाउंट ही Un Played Amount होता है।
Cash Bonus:- जो अमाउंट winzo द्वारा ऐड किया गया हो उस अमाउंट को कैश बोनस कहा जाता है।
खिलाड़ियों के अकाउंट में दूसरे कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए इनको daily tasks, refral, spin wheel या फिर एप्लीकेशन में रजिस्टर करके earn किया जा सकता है।
Winnings:- इस तरह के अमाउंट खिलाड़ी एप्लीकेशन में अलग-अलग कांटेस्ट को जीतकर हासिल करते हैं, और इसे आसानी से विड्रोल किया जा सकता है।
खिलाड़ी चाहे तो माय वॉलेट सेक्शन में जाकर अपने वॉलेट की डिटेल चेक कर सकते हैं।
WinZo में कैसे Withdraw करें? How to Withdraw in WinZo in Hindi?
खिलाड़ी अपनी जीती हुई रकम को आसानी से बैंक ट्रांसफर, यूपीआई, पेटीएम (Bank Transfer, UPI, Paytm) के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं।
इसमें खिलाड़ियों के लिए minimum withdrawal amount 3rs से होती है।
खिलाड़ी अगर चाहे तो इसमें कैश ऐड करने के लिए काफी सारे ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि:- Credit card, Debit card, Paytm, UPI, Net Banking या कोई दूसरे Wallets.
आप इसमें कम से कम ₹10 तक कैश ऐड कर सकते हैं।
WinZo HelpLine:-
इतने सारे फीचर्स और यूजर बेस (User Base) के होने की वजह से ये तो जाहिर सी बात है, कि खिलाड़ियों के काफी सारे Doubts और Queries भी होती होंगी। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को आसानी से सपोर्ट टीम (Support Team) की हेल्प मिल सके इसके लिए आप support@winzogame.com पर मेल कर सकते हैं।
निष्कर्ष-Conclusion
आशा है कि आप को मेरा यह लेख WinZo Game क्या है? पसंद आया होगा। हमेशा मेरी यही कोशिश रहती है कि रीडर्स (Reader's) को मेरी दी हुई जानकारी पसंद आए। जिस से उन को किसी दूसरी साइट पर जाने की या ज्यादा भटकने की जरूरत ना पड़े। इस तरह उनके समय की भी बचत होगी और एक जगह ही उनको अपनी सारी इनफार्मेशन भी मिल जाएगी और जो भी उस चीज को लेकर उनके मन में डाउट हैं, वह भी क्लियर हो जाएंगे। अगर कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय दे सकते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box