Ticker

6/recent/ticker-posts

टॉप 10] वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए रोमांटिक जगहें| Best Romantic Destination for Valentine's Day Weekend in Hindi

टॉप 10] वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए रोमांटिक जगहें| Best Romantic Destination for Valentine's Day Weekend in Hindi


अगर आप वैलेंटाइन डे वीकेंड (Valentine's Day Weekend) पर अपने पार्टनर को कहीं घुमाने का सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में बताते हैं। जहां आप अपने Valentine's के साथ अच्छा वक्त बिता सकेंगे।


कई मायनों में फरवरी का महीना काफी दिलचस्प है। जैसे कि स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों की शुरुआत, सुहावना मौसम और साथ में वैलेंटाइन डे वीकेंड (Valentine Day Weekend in Hindi)

कपल्स और प्रेमी जोड़ों के लिए यह महीना बहुत खास होता है। आखिर खास हो भी क्यों ना, वैलेंटाइंस डे एक रोमांटिक मोमेंट होती है। जो प्रेमी जोड़ों और कपल्स के लिए काफी इंपॉर्टेंट होती है, और उनकी लव लाइफ को आगे बढ़ाते हुए पूरी जिंदगी के लिए मेमोरेबल बना देती है। इसलिए प्रेमी जोड़े फरवरी महीने में अपने लव पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे स्पेशल सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन सर्च करते हैं।

Best places to Visit in India for Valentine's Day in Hindi: Valentine Day आने वाला है, और इस दिन को सभी प्रेमी जोड़े और कपल्स धूमधाम से मनाते हैं। आप भी अगर अपने प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं, और यादगार लम्हों को संजो कर रखना चाहते हैं, तो वैलेंटाइन डे स्पेशल (Valentine's  Day Special in Hindi) पर सेलिब्रेशन के साथ खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बनाएं। आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन एंबीयंस वाली जगह पर अपना क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, और अपने पार्टनर के साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हों को याद रख कर अपने रिश्तो को काफी मजबूत भी बना सकते हो। 

तो चलिए इन खूबसूरत जगह पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जाएँ।

टॉप 10] वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए रोमांटिक जगहें| Best Romantic Destination for Valentine's Day Weekend in Hindi

  • 1. गोवा
  • 2. ऊटी
  • 3. मनाली 
  • 4. मुन्नार
  • 5. जयपुर
  • 6. दार्जिलिंग
  • 7. दिल्ली
  • 8. शिमला
  • 9. मसूरी उत्तराखंड
  • 10. लोनावला
  • 11. ऋषिकेश

गोवा Goa in Hindi


इस बार अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक, सनलाईट और बीच डिनर के बारे में सोच रहे हैं, तो गोवा आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा। गोवा एक परफेक्ट और रोमांटिक वैलेंटाइन डे डेस्टिनेशन है। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए गोवा एक ऐसा प्लेस है, जहां पर आप अपने लव पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेन्ड कर सकते हैं, और आप वहां पर कई प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने पार्टी सिपरिट को भी जगा सकते हैं। रिलैक्सेशन, फन और रोमांस के लिए गोवा काफी फेमस है। वहां पर रिलैक्स और एंजॉय करने के लिए बहुत कुछ खास है, जिससे आप अपने वैलेंटाइन डे को खास और मेमोरेबल बना सकते हैं।


और भी पढ़ें➡️ वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? वैलेंटाइन डे का क्या अर्थ है? वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है?


गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगहें-Best places to visit in Goa in Hindi 

  • चर्च
  • मंदिर
  • किले
  • वॉटर फाल्स
  • खूबसूरत समुद्र तट 


एक्टिविटीज:- नाइट लाइफ एंजॉय, फिशिंग, वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन स्थलों की यात्रा।


ऊटी Ooty in Hindi 

ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में एक खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन है। उटी को क्वीन ऑफ हिल्स या पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। सुरम्य वादियां, प्राकृतिक सुंदरता, रोमांटिक मौसम से लवरेज ऊटी प्रेमी जोड़ों और कपल्स के लिए जन्नत से कम नहीं है। अगर आप अपने प्यार को प्रपोज करने वाले हैं तो वैलेंटाइन डे आपके लिए काफी अच्छा समय है। आपको अपने पार्टनर को ऊटी घुमाने के लिए जरूर जाना चाहिए। अपने पार्टनर के साथ वहां पर मेमोरेबल टाइम स्पेन्ड कर के अपने पार्टनर को रोमांटिक ढंग से प्रपोज कर सकते हैं। आपके लव पार्टनर के लिए ना करने का कोई सवाल ही नहीं बनेगा। यह जगह आपके वैलेंटाइन डे को यादगार और खास बना देगी।

ऊटी के रोमांटिक प्लेस-Romantic Place in Ooty in Hindi 

  • ऊटी झील
  • डोडाबेटा चोटी
  • कामराज सागर झील
  • कल्ह्टी झरना
  • बॉटनिकल गार्डन
  • प्यकारा जलप्रपात
  • मुकुर्थी नेशनल पार्क


एक्टिविटीज:-

ए टॉय ट्रेन राइड, बॉटनिकल गार्डन में टैहलें, बोट राइड।


और भी पढ़ें➡️टॉप 10] मनाली यात्रा के लिए खूबसूरत पर्यटन स्थल


मनाली Manali in Hindi 


हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में स्थित मनाली एक प्यारा और खूबसूरत हिल स्टेशन है। मनाली देश-विदेश के कई कपल्स और हनीमूनर्स को अपनी और आकर्षित करता है। रोमांटिक वातावरण और पहाड़ी दृश्य के साथ-साथ यहां पर बहुत सारे कॉटेज और वैलेंटाइन डे को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कई सारे परफेक्ट प्लेसिस मौजूद हैं, जो आपको काफी मेमोरेबल एहसास दे सकते हैं। अगर आप अपने वैलेंटाइन डे के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेस सर्च कर रहे हैं, तो आप मनाली एक बार जरूर आएं। यकीन मानिए सुरम्य वादियों, रोमांटिक मौसम के साथ-साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज और पर्यटक आकर्षण से आप वैलेंटाइन डे को बहुत ही खास और यादगार बना देंगे।

मनाली में रोमांटिक प्लेस-Romantic Place in Manali in Hindi

  • मनाली अभ्यारण
  • रोहतांग दर्रा
  • ओल्ड मनाली
  • रोजी वॉटरफॉल्स
  • जगतसुख
  • मनु मंदिर
  • कसोल
  • मणिकरण साहिब
  • जोगिनी वॉटरफॉल
  • नग्गर


एक्टिविटीज:- रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्किनींग।


मुन्नार Munnar in Hindi 


वैलेंटाइन डे पर लवर्स को घुमाने के लिए मुन्नार भारत और केरल में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। मुनार भारत में काफी सुंदर और रोमांटिक जगह है। जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। यह शहरी माहौल से बिल्कुल अलग है। यहां पर आपको चाय के बागानों का भी अनुभव हो सकता है। इसके साथ-साथ अपनी औपनिवेशिक स्टाइल वाले डेवोनशायर ग्रीन्स आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे। जिससे आप प्रकृति का भरपूर आनंद ले सकते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो, तो मुनार आप लोगों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है।


मुन्नार में घूमने के लिए रोमांटिक जगहें- Romantic Places To Visit In Munnar in Hindi 

  • अनामुडी पीक
  • लक्कम वॉटरफॉल्स
  • पावर हाउस फॉल्स
  • कुंडाला डैम एंड लेक
  • नीलकुरिंजी
  • इको पॉइंट
  • रोज गार्डन
  • टाटा टी म्यूजियम


एक्टिविटीज:- ट्रैकिंग, ब्लॉसम पार्क, एलीफेंट राइडर।


जयपुर Jaipur in Hindi 


जयपुर शहर पिंक सिटी के नाम से मशहूर है, जो प्रेमी जोड़ों और कपल्स के साथ वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में एक रोमांटिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन है। यह भारत में काफी खूबसूरत पुराना शहर है। जहां पर समृद्ध वास्तु कला विरासत का अद्भुत नमूना देखा जा सकता है। जयपुर अपनी समृद्ध वास्तुकला और इतिहास के साथ-साथ होटल, रिजॉर्ट्स और अन्य अट्रैक्शन के लिए भी काफी प्रचलित है, जो देश भर के प्रेमी जोड़ों और कपल्स को अपनी और आकर्षित करता है। अभी अगर आप अपने वैलेंटाइनस के साथ जयपुर घूमना चाहते हैं, तो आपको वहां पर महल, किलों, सुरम्य झीलों की यात्रा के पश्चात पिंक सिटी जयपुर का रात के समय अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। जो यकीनन आपकी यात्रा को काफी खुशनुमा और यादगार बना देगा, और आप हमेशा ऐसी यादों को  अपने पास कैद रखना चाहोगे।


कपल्स के साथ जयपुर में घुमने के लिए बेस्ट जगहें-Best Places To Visit In Jaipur With Couples in Hindi 

  • आमेर किला
  • मोती डूंगरी मंदिर
  • अक्षरधाम मंदिर
  • चोखी ढाणी
  • सामोद पैलेस
  • कनक वृंदावन गार्डन
  • जयपुर सांभर झील
  • चांद बावड़ी आभानेरी
  • झालाना सफारी राइड
  • सिटी पैलेस
  • हवा महल
  • रामबाग पैलेस
  • नाहरगढ़ किला
  • राज मंदिर सिनेमा


एक्टिविटीज:- बोट राइड, हॉट एयर बैलून राइड, एलिफेंट राइड।


दार्जिलिंग Darjeeling in Hindi 


पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में स्थित पूर्वी हिमालय की तलहटी में दार्जिलिंग एक खूबसूरत और प्यारा सा हिल स्टेशन है। दार्जिलिंग की ऊंचाई समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊंचाई पर है। यह हिल स्टेशन मनमोहक वादियों, विभिन्न बौद्ध मठ और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ एक मनमोहक पर्यटन स्थल है, जो वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए भारत में सबसे अच्छी जगह में से एक माना जाता है। दार्जिलिंग में आप चाय के बागानो की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा ले सकते हैं। यहां पर हर साल भारी मात्रा में लवर्स और कपल्स वैलेंटाइन डे पर घूमना पसंद करते हैं।


दार्जिलिंग में खूबसूरत जगहें  Beautiful Places in Darjeeling in Hindi 

  • बतासिया लूप
  • टाइगर हिल
  • नाइटेंगल पार्क
  • रॉक गार्डन
  • संदकफू ट्रैक
  • सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
  • पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क
  • हिमालयन रेलवे


एक्टिविटीज:- रोपवे, रिवर राफ्टिंग, टॉय ट्रेन की सवारी, ट्रैकिंग।


दिल्ली Delhi in Hindi 


भारत की राजधानी दिल्ली देश का एक प्रमुख और फेमस पर्यटक स्थल है। जहां पर हर प्रकार की जरूरतें यात्री पूरी कर सकते हैं। अगर बात की जाए इंडिया के बेस्ट वेलेंटाइन डे प्लेस की तो भारत की राजधानी दिल्ली भला कैसे पीछे रह सकता है। अपने पर्यटक स्थलों से लेकर दिल्ली नाइटलाइफ तक की हर एक चीजों में परफेक्ट है। जहां आप अपने लवर के साथ पार्टी भी एंजॉय कर सकते हैं और फेमस जगह पर घूम भी सकते हैं।


दिल्ली के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस Best Tourist Places in Delhi in Hindi 

  • क़ुतुब मीनार
  • इंडिया गेट
  • हुमायुं का मकबरा
  • लोटस टेंपल
  • बिरला मंदिर
  • पुराना किला
  • कनॉट प्लेस
  • स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
  • मुगल गार्डन
  • लोधी गार्डन
  • जामा मस्जिद


एक्टिविटीज:- स्ट्रीट फूड, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, नाइटलाइफ और भी बहुत कुछ।


और भी पढ़ें➡️टॉप 10] हिमाचल के मनमोहक पर्यटन स्थल


शिमला Shimla in Hindi 


शिमला देश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। शिमला रोमांटिक कपल्स और हनीमून के लिए काफी प्रचलित है, जो भी कपल वैलेंटाइन डे 2022 पर भारत के रोमांटिक जगहों को सर्च कर रहे हो, तो शिमला उनके लिए परफेक्ट वैलेंटाइन डे डेस्टिनेशन हो सकती है। यह प्यारी और खूबसूरत जगह हरी भरी घास के मैदानों में घूमने के लिए और बर्फीली पहाड़ियों का लुत्फ उठाने के लिए परफेक्ट प्लेस है। शिमला की भूमि कई तरह के शानदार दृश्यों से भरी पड़ी है। शिमला आपके वैलेंटाइन को काफी खुशनुमा और यादगार दिन बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। आपको अपने पार्टनर के साथ शिमला घूमने जरूर जाना चाहिए।


शिमला के बेस्ट रोमांटिक प्लेस Best Romantic Places in Shimla in Hindi 

  • माल रोड 
  • जाखू मंदिर 
  • सोलन कुफरी 
  • द रिज शिमला 
  • समर हिल 
  • मनाली
  • कुफरी
  • जाखू हिल्स


एक्टिविटीज:- ट्रैकिंग, बर्फ के खेलों को एंजॉय करना, टॉय ट्रेन राइड।


मसूरी उत्तराखंड Mussoorie Uttarakhand in Hindi 


कपल्स, प्रेमी-जोड़े और लवर्स के लिए मसूरी बिल्कुल परफेक्ट जगह है, जहाँ आप वेलेंटाइन डे 2022 पर अपने लवर के साथ शहर की भागदौड़ से दूर रोमांटिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरी जगह पर अपना टाइम स्पेंड कर सकते हैं। उत्तराखंड में मसूरी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। जो कपल्स और हनीमूनर्स के लिए भारत का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। देहरादून जो कि उत्तराखंड की राजधानी है वहां से 35 किलोमीटर दूरि पर मसूरी है, और समुद्र तल से 7001 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी को "क्विन ऑफ हिल्स" के रूप में भी जाना जाता है। जहां पर आप अपने गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को खूब एंजॉय कर सकते हैं।


मसूरी में रोमांटिक जगह Romantic Places in Mussoorie in Hindi 

  • लेक मिस्ट 
  • गन हिल 
  • लाल टिब्बा 
  • केम्प्टी फॉल्स


एक्टिविटीज:- पैराग्लाइडिंग, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और ट्रैकिंग।


लोनावला Lonavala in Hindi 


महाराष्ट्र पुणे में स्थित लोनावला एक प्यारा और खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे लवर्स, कपल्स वेलेंटाइन डे 2022 पर घूमने के लिए पिक कर सकते हैं। 623 मीटर की ऊंचाई पर सम्हाद्री पर्वतमाला पर स्थित जो दक्कन के पठार और कोंकण तट को अलग करने में अपनी भूमिका निभाते हैं। महाराष्ट्र राज्य के शीर्ष हिल स्टेशनों में से एक लोनावला हिल स्टेशन है। जो कपल्स के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़े हुए है। वैलेंटाइंस डे 2022 के मौके पर लोग यहां अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि लोनावला एक ऐसी जगह है, जहां पर सुरम्य वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी मौजूद है। जहां पर लड़के लड़कियां काफी एंजॉय करते हैं।


और भी पढ़ें➡️ नाजुक होते हैं, "रिश्ते" इन्हें संभाल कर रखिए। जानिए खूबसूरत रिश्ते और उनका महत्व।


लोनावला के बेस्ट रोमांटिक प्लेस Best Romantic Places in Lonavala in Hindi 

  • लायंस प्वाइंट 
  • कोणे फॉल्स 
  • टाइगर लीप 
  • राजमाची प्वाइंट 
  • लोहागढ़ का किला 
  • पावना झील


एक्टिविटीज:- बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग।


ऋषिकेश Rishikesh in Hindi 


अगर आप वैलेंटाइन डे पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए भारत में बहुत ही खूबसूरत, सस्ते और सबसे सुरक्षित जगह में से एक है। आप अपने लव पार्टनर के साथ यहां की खूबसूरत जगह का आनंद ले सकते हैं। यदि आप चाहो तो आपको यहां पर बंजी जंपिंग, फायरफॉक्स, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटीज में काफी मजा आएगा। ऋषिकेश में यात्रियों की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए यहां पर नए-नए रेस्टोरेंट और कैफे खुल गए हैं। जहां पर आप अपने टेस्ट के मुताबिक लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं। अगर सचमुच आप वैलेंटाइन डे खा लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस Valentine's Day 2022 के मौके पर ऋषिकेश एक बार जरूर जाना चाहिए।


ऋषिकेश में घूमने योग्य जगह Places to Visit in Rishikesh in Hindi

  • बीटल्स आश्रम 
  • रघुनाथ मंदिर 
  • लक्ष्मण झूला 
  • त्रिवेणी घाट


एक्टिविटीज:- बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, फ्लाइंग फॉक्स, रिवर राफ्टिंग।


दोस्तों आज हमने अपने इस लेख (Best Romantic Destination for Valentine's Day Weekend in Hindi) में भारत के खूबसूरत और रोमांटिक जगहों के बारे  में जाना। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।



Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box