Ticker

6/recent/ticker-posts

B-Love नेटवर्क क्या है? B-Love Network free Mining Project 2023 in Hindi

B-Love नेटवर्क क्या है? B-Love नेटवर्क से पैसे कैसे कमाएं। B-Love Network free Mining Project 2023 in Hindi


हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका ALLINONE89.IN के इस लेख B-Love नेटवर्क क्या है। काफी लोग इस प्रकार के सवाल करते हैं कि,  B-Love Network kya hai, B-Love Network price in India, B-Love नेटवर्क क्या है आदि। आप भी अगर इस तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

हम आपको अपने इस आर्टिकल में  बी लव नेटवर्क से संबंधित हर एक जानकारी देने वाले हैं। बी लव नेटवर्क से पैसा कैसे कमाए, और इसमें माइनिंग कैसे करें? यह सारी जानकारी हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं।

काफी लोग इस सवाल में उलझे हुए हैं, कि बी लव नेटवर्क रियल है या फिर फेक है। B-Love Network Real Or Fake. 

काफी लोगों ने अपने इस सवाल का जवाब जाने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा कि, "ओके गूगल  बी लव नेटवर्क क्या है, या बी लव नेटवर्क किसे कहते हैं? फिर गूगल असिस्टेंट आपको आपके सवाल से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां आपके समक्ष सांझा करता है।

B-Love नेटवर्क क्या है? What is B-Love Network in Hindi?

B-LOVE नेटवर्क एक CRYPTO BASED कंपनी है, जो कि माइनिंग (MINING) के लिए जानी जाती है। आप इसमें फ्री में जुड़कर 100 BLV COINS फ्री में पा सकते हैं। एक बीएलबी कॉइन (BLV COINS) की कीमत अभी 0.02$ Dollar=1.65 Rupees है।

DOWNLOAD APP

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। B-Love नेटवर्क से पैसा कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन से दूसरे फोन में इंस्टॉल करवाना होगा। जिससे दूसरा व्यक्ति आपके रेफर से ज्वाइन हो जाए। यह एक तरह का रेफर एंड अर्न (Refer and Earn) वाला सिस्टम है।

 और भी पढ़ें➡️  मेथर वर्ल्ड {Mether World} क्या है? M Coin क्या है? MetherWorld बिजनेस की पूरी जानकारी हिन्दी में| 

बी लव नेटवर्क एक Mobile Application है, जो अपने यूजर्स को B-Love टोकन और 5x तक Rewards Earn करने का अवसर देता है। इस एप्लीकेशन का Detailed Interface है, जिसमें यूजर्स इस ऐप के सारे फीचर आसानी से नेविगेट (Navigate) कर सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस ऐप को इंस्टॉल कर चुके हैं। 16 जनवरी 2023 को इस ऐप को Blockhub LTD के द्वारा लांच किया गया है।

B-Love Network से जुड़ी कुछ जानकारी नीचे दी गई है।

App Name

B-Love Network

Ratting

4.5 ⭐

Reviews

31T

Version

2.9

Released

16 Jan 2023

Required OS

Android 6.0 Or Up

Update

08 March 2023

Download

10L+

B-Love Token क्या है? What is B-Love Token in Hindi

B-Love नेटवर्क app बी लव Token के लिए एक पुरस्कृत मंच है।  बी लव Token बीएफआईसी ब्लॉकचेन (BFIC Blockchain) पर बनाया गया है। User's B-Love नेटवर्क app पर BLV TOKENS को Staking पर भी लगा सकते हैं, जिसमें User's (Per Day) प्रतिदिन 0.8% Stake किए गए Token से प्राप्त कर सकते हैं। 

बी लव नेटवर्क में अकाउंट कैसे बनाएँ? How to Create Account in B-Love Network in Hindi

दोस्तों B-Love Network से जुड़ने के लिए आपको Step by Step Institution को फॉलो करना होगा। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=biz.innovationfactory.bnetwork

1. दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👆

Refer Code- SWECJX

Download Now 

 या फिर सीधे आप प्ले स्टोर से B-Love Network एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हो।

2. B-Love Network App को ओपन करके आपको Sign-up पर क्लिक करना है, और अपना अकाउंट क्रिएट करना है। 

3. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, उसके बाद आपकी ईमेल आईडी।

4. उसके बाद- First Name, Last Name, User Name, Password,  Retype Password एंटर करके रेफर कोड डालना है। 

REFER CODE-SWECJX

5. आप तभी 100 BLV COINS फ्री में ले सकेंगे, जब आप रेफरल कोड डालेंगे, तो Referral  Code को डालना बहुत जरूरी है।

REFERRAL CODE- SWECJX 

Download Now 

REFERRAL CODE- SWECJX

5. रेफरल कोड डालने के बाद Sign-up बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें वेरीफिकेशन कोड मांगा जाएगा। वेरिफिकेशन कोड आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड किया गया है। अपनी ई-मेल को ओपन करके B-Love Network द्वारा भेजे गए कोड को वहां से कॉपी करके वेरिफिकेशन कोड की जगह पेस्ट कर देना है, और वेरीफाई कोड (Verify Code) बटन पर क्लिक कर देना है।

6. जब आप Sign-up बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा। उसमें आपको कॉपी प्राइवेट की (Copy Private Key) को कॉपी करने का ऑप्शन आएगा। आप या तो प्राइवेट की (Private Key) का स्क्रीनशॉट भी लेकर रख लें, और अपनी Key को कॉपी करके अपने पास Safe करके रख लें। उसके बाद Done बटन पर क्लिक करें।

7. जब आप Done बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा। अब आप पैसा कमाने के लिए तैयार हो जाए।

B-LOVE NETWORK REFERRAL CODE क्या है?

 B-Love Network Referral Code- SWECJX 

B-Love Network में पैसा कैसे कमाएं?

B-Love Network में पैसा कमाने के दो ऑप्शन हैं। 

एक आप इस ऐप पर माइनिंग करके पैसा कमा सकते हैं, और दूसरा ऑप्शन यह है कि आप अपना नेटवर्क (Team) बनाकर पैसा कमा सकते हैं। B-Love नेटवर्क में 15 लेवल तक आप Earning कर सकते हैं। 

B-Love Network मैं पैसा कमाने के लिए आपको प्रतिदिन हार्ट आइकन ❤️ (Heart Icon) पर क्लिक (Click) करना होगा। B-Love नेटवर्क में आप रेफरल प्रोग्राम [Referral Program] के द्वारा भी एक टीम बनाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं।

और भी पढें ➡️वेब 3.O क्या है, यह इंटरनेट से कैसे अलग है? What is Web 3.0 in Hindi 

B-Love Network App में Mining करके पैसा कैसे कमाएं?

सबसे पहले हम आपको बताते हैं, कि बी लव नेटवर्क पर माइनिंग (Mining) करके पैसा कैसे कमाया जा सकता है। जब आप App को ओपन करेंगे, तो आपके सामने एक लाल रंग का दिल ❤️ ओपन होगा। उस पर Tape to Earn Love लिखा होगा। जैसे ही आप दिल❤️ पर क्लिक करते हैं, तो आपकी माइनिंग शुरू हो जाती है, और आपको रोज का एक BLV TOKEN दिया जाता है। आप यहां पर रोज 500 दिन तक माइनिंग कर सकते हैं। 24 घंटे में एक बार आपको दिल❤️ पर क्लिक करना है, और रोज का आप एक BLV TOKEN कमा सकते हैं।

BLV TOKEN की कीमत काफी आगे तक जाने वाली है, तो दोस्तों जितना भी बीएलबी टोकन आप कमा सकते हैं, कमा लो। यह आपको आने वाले टाइम में अच्छा खासा पैसा देने वाला है।

Download Now 

REFERRAL CODE- SWECJX

B-Love नेटवर्क App में Network बनाकर पैसा कैसे कमाएं?

B-LOVE Network में नेटवर्क बनाकर पैसा कैसे कमाएं? आप नेटवर्क बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं। आप जब अपने B-Love Network App को ओपन करते हैं, तो आपके डैशबोर्ड पर एक रेफरल लिंक शेयर करने का ऑप्शन आता है। आप अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तों को शेयर करें, और जैसे ही आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है, और इस पर अपना अकाउंट बना लेता है, तो आपका दोस्त से जितना भी यहाँ से Earn करेगा उसका 10% कमीशन आपको मिलेगा। इस प्रकार से आप नेटवर्क बनाकर यहां से अर्निंग कर सकते हैं।

B-LOVE नेटवर्क Price कितना है? What is B-Love Network Price in Hindi 

काफी लोगों का यह सवाल रहता है कि B-Love Token का Price (रेट) कितना है, तो हम आपको यह जानकारी दे देते हैं। इस समय B-Love Token का Price 0.02$ Dollar=1.65 Rupees है।

B-Love नेटवर्क के Founder (CEO) कौन है?

B-LOVE नेटवर्क के फाउंडर (as per Internet Sources) CEO Mr. Omer Khan है।


निष्कर्ष Conclusion

आज आपने हमारे इस लेख में जाना "B-Love नेटवर्क क्या है" मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको जानकारी स्पष्ट हुई होगी। अगर फिर भी आपके कोई सवाल हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, और यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

4 Comments

  1. इसमें सिर्फ रेफरल से ही पैसा मिलेगा कि कुछ और करने से भी पैसा मिल सकता है।
    Tinkujia WWE

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप इस में विड्रॉल भी लगा सकते हैं और इसमें आप अपने B-Love टोकन को स्टैकिंग पर भी लगा सकते हैं।

      Delete

Please do not enter any spam link in the comment box