Ticker

6/recent/ticker-posts

Jar App क्या है? Jar app in Hindi

Jar App क्या है? जार एप से आप पैसा कैसे कमा सकते हैं?


दोस्तों आप देखते होंगे कि, आपके सामने टीवी पर, मोबाइल पर या जब आप यूट्यूब देखते होंगे तब जार एप का विज्ञापन बार-बार आ रहा है। तो जाहिर सी बात है कि आपके मन में सवाल आता होगा कि, आखिरकार यह जार एप क्या है? क्या जार एप से पैसा कमाया जा सकता है? क्या आप भी जार ऐप से पैसा कमा सकते हैं, तो आज की अपनी इस पोस्ट में हम जार एप से जुड़े सभी सवालों को विस्तार पूर्वक जानेंगे।

Jar App Kya hai? Jar App in Hindi 

जार एप एक Daily गोल्ड सेविंग एप्लीकेशन है। जिसमें आप ऑनलाइन खर्च से थोड़ा सा पैसा बचा कर एक अच्छी Saving कर सकते हैं। यह एक डिजिटल पिगी बैंक की तरह है। जार ऐप आपके मोबाइल फोन में SMS FOLDER से आपके खर्चों का पता लगा लेता है, और आपके हर प्रकार के खर्चे को निकटतम 10rs में बदलकर एक राउंड फिगर बना देता है।

ऑटोमेटिकली जार ऐप आपकी अतिरिक्त धनराशि को 99.9% शुद्ध सोने में इन्वेस्ट कर देता है, जो पूरी तरह से वर्ल्ड क्लास तिजोरी में safe व सुरक्षित है, और इंडिया के शीर्ष बैंकों द्वारा इंश्योर्ड किया जाता है।

लाखों भारतीयों के लिए इन्वेस्ट और ऑटोमेटिक सेविंग करने के लिए यूपीआई और Auto Pay का इस्तेमाल करने वाला जार ऐप, भारत का पहला और एकमात्र ऐप है।

जार ऐप काफी नया ऐप है, और इस एप्लीकेशन का कांसेप्ट बिल्कुल नया है। जार एप को बनाने का मकसद  Saving करना है, जिसमें छोटी-छोटी सेविंग होगी, और वह भी गोल्ड के रूप में होगी। हम इस एप्लीकेशन को Daily सेविंग भी कह सकते हैं। अब सवाल यह उठता है, कि सेविंग होगी कैसे? तो हम आपको बता देते हैं, कि आप अपने पूरे जीवन भर में प्रत्येक दिन डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते ही होंगे। उसी पेमेंट के माध्यम से इस ऐप में आप हर एक दिन कुछ ना कुछ सेव कर सकते हैं।

और भी पढ़ें➡️  मेथर वर्ल्ड {Mether World} क्या है? M Coin क्या है? MetherWorld बिजनेस की पूरी जानकारी हिन्दी में| 

आपका अमाउंट इस सेविंग में चाहे जितना भी हो वह गोल्ड के रूप में सेव हो जाएगा। आपको इस एप्लीकेशन में कम से कम ₹10 सेविंग करने का ऑप्शन आता है। मतलब आप केवल सिर्फ ₹10 से गोल्ड में सेविंग कर सकते हैं। इसमें आपको Saving करने के लिए ऑटो डेबिट का सबसे अच्छा फीचर भी मिलता है। जिससे आप अपनी सेविंग को ₹10 से अधिक अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।

जार ऐप डाउनलोड कैसे करें? How to Download Jar App?

Jar App को install या Download करने के लिए आप लिंक पर जाकर (क्लिक) Jar App  कर सकते हैं।

DOWNLOAD JAR APP

Jar App Real Or Fake in Hindi  क्या जार एप सही है?

काफी लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिरकार जार एप रियल है या फेक है। लेकिन दोस्तों जाहिर सी बात है, कि कोई भी इंसान अगर कहीं पर किसी तरह का निवेश करता है, तो उसको उस निवेश पर पूरी जानकारी तो होनी ही चाहिए। हम आपको बता देते हैं जार एप एक रियल ऐप है, और यह 100% सुरक्षित है। लेकिन य़ह बात भी सही है कि आप हमारे कहने पर विश्वास तो करेंगे नहीं, तो आपको विश्वास करने लायक कुछ जानकारियां बताते हैं। 

आप जब प्ले स्टोर से जार एप को इंस्टॉल करने के लिए जाएंगे, तो आप देखेंगे कि वहां पर 50 लाख से अधिक लोगों ने जार ऐप इंस्टॉल कर रखा है। और 4.4 Star की अच्छी रेटिंग काफी लोगों ने दी हुई है। काफी लोगों ने अपने रिव्यू भी वहां दिए हुए हैं। 

अगर आपको फिर भी कुछ डाउट होता है तो आप रिव्यू चेक कर सकते हैं।

जार एप में Account कैसे बनाएँ? How to Create Account in Jar App in Hindi 

आपके पास जार एप में अकाउंट बनाने के लिए दो चीजें आवश्यक होनी चाहिए। एक आपका मोबाइल फोन नंबर और दूसरा वैलिड यूपीआई आईडी (UPI I'D) जोकि गूगल पे, (Google Pay) पेटीएम, (Paytm) फोन पे (Phone Pay) या किसी अन्य मान्यता प्राप्त UPI सर्विस प्रोवाइडर की हो। इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

DOWNLOAD JAR APP

  • अगर आप Jar App डाउनलोड {DOWNLOAD JAR APP} कर चुके हो, तो उसे ओपन करें। 
  • उसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का Interface ओपन होगा। 
  • आपको अपना मोबाइल नंबर उसमें एंटर करना है, फिर अपना फोन नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, तो OTP डाल कर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है। 
  • नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने प्रोमो कोड डालने का ऑप्शन आएगा।
  • अगर आपके पास है तो डाल दे नहीं तो इसको स्किप कर दें। 
  • उसके बाद आप के सामने कुछ बेसिक जानकारियां पूछी जाएगी। 
  • जैसे कि आपका नाम, आपकी उम्र, आपका Gender कौन सा है। 
  • यह सब fill करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई अकाउंट (UPI ACCOUNT) जार एप से कनेक्ट करना है। 
  • जिसमें कुछ परमिशन देनी होगी ताकि जार एप आटोमेटिकअली पैसे राउंड ऑफ करके, ऑटो सेव और इन्वेस्ट कर सकें। सभी Steps को पूरा कर लेने के बाद आपका अकाउंट Jar App पर बन जाएगा। इस तरह से आप अपना अकाउंट बना पाएंगे। 
  • लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर Jar App से कोई परमिशन मांगे तो उसे दे दे क्योंकि यह उसे Allow करेगा कि आपको मैसेज को ट्रैक करके खर्च को राउंड ऑफ करके ऑटो सेव और इन्वेस्ट करने के लिए परमिशन दे।

Jar App से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money from Jar App in Hindi

जार एप से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं, जिनके बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं।

1. Refer and Earn- रेफर एंड अर्न में आप अपने दोस्तों को इस ऐप का लिंक शेयर कर सकते हैं। जिसके माध्यम से आपको पैसे मिलते हैं। यदि आप अपने किसी फ्रेंड को या किसी रिलेटिव को यह एप शेयर करते हैं, तो आपको Jar App refer करने पर पैसे मिलते हैं। per/refer आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक मिल सकते हैं।

2. Spin and win- Jar App में 24 घंटे बाद आपको एक स्पिन मिलता है। जिसके माध्यम से आप रोज कुछ ना कुछ पैसे कमा सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि स्पीड में आपको हर बार पैसे मिले कभी-कभी Saving डबल करने का रिकॉर्ड भी मिल जाता है।

जार एप के क्या फायदे हैं? What are the Benefits of Jar App in Hindi

  1. जार एप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा Paperless Process है। जिसमे आप केवल 45 सेकंड में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  2. इस ऐप पर इन्वेस्टमेंट और सेविंग करने के लिए आपको किसी तरह की केवाईसी (KYC) करने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
  3. यहाँ पर आपको 99.99% शुद्ध गोल्ड दिया जाता है। जिसको आप कभी भी Online ही बेच सकते हैं, और अपने पैसों को बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  4. इसमें आपको स्पिन करने का मौका दिया जाता है। जिसमें आप अपने पैसों को डबल करने का मौका हासिल कर सकते हैं।
  5. इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह आपके पैसे अलग से इन्वेस्ट नहीं करता। क्योंकि यह आपके खर्चों को ट्रैक करता है, जिससे यह राउंड ऑफ करके आपके बचे हुए पैसों को इन्वेस्ट और ऑटो सेव करता है।
  6. इस ऐप के माध्यम से रोजाना सेविंग करने की आपको एक अच्छी आदत पड़ जाती है।
  7. आपको Jar App के माध्यम से खरीदे गए गोल्ड की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि डिजिटल गोल्ड जो कि आप कभी भी बेच सकते हैं, और उसके पैसे भी ले सकते हैं।

Jar App से Withdrawal कैसे करें?

यदि आप Jar App में इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं और आपको किसी कारणवश पैसे निकालने की जरूरत है, या आप अपने पैसे अपने अकाउंट में लेना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • जार एप Open करें। 
  • लॉकर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सेल ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको कैश इन बैंक पर क्लिक करना है। 
  • आप जितना सोना बेचना चाहते हैं, इतना अमाउंट दर्ज करें।
  • उसके बाद अपनी यूपीआई आईडी (UPI) एंटर करें।
  • आपका सोना सेल हो जाएगा और पैसा खुद व खुद आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
  • इस तरह से आप जार Application से पैसा Withdrawal कर सकते हैं।

जार एप से जुड़े कुछ सवाल

Jar App असली है या नकली?

जार ऐप सोने में आपकी निवेश और दैनिक बचत के लिए इस्तेमाल करने के लिए 100% Safe एवं सुरक्षित है। यह सेफगोल्ड द्वारा संचालित है, और सभी प्रकार के भुगतान सुरक्षित बैंकिंग नेटवर्क पर होते हैं।

क्या जार ऐप से पैसा कमाया जा सकता है?

जार ऐप का इस्तेमाल आप इसमें रेफर एंड अर्न सिस्टम से अपने परिवार या दोस्तों को Refer करने से सोने के रूप में ₹500 तक पैसा Earn करने की आज्ञा देता है। होमस्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में जार ऐप पर जाकर हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करके रेफर एंड अर्न विकल्प देख सकते हैं। आप यहां पर डिजिटल गोल्ड को निवेश करके अपना पैसा बढ़ा सकते हैं। भारी छूट लेने के लिए आपको शुभ मुहूर्त के समय सोना खरीदना होगा। अगर आप एक बार कम से कम 0.5 ग्राम सोना जमा कर लेते हैं, तो गोल्डेक्स लीजिंग प्लान के साथ-साथ आप अपने गोल्ड को 1 साल में 14% तक बढ़ा सकते हैं।

जार एप से पैसा कब निकाल सकते हैं?

कम से कम 24 घंटे के निवेश के पश्चात आप अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसमें कोई भी न्यूनतम लॉक-इन अवधि नहीं है।

डिजिटल गोल्ड क्या है?

डिजिटल गोल्ड एक वास्तविक सोना है। जिसे सिर्फ एक बटन क्लिक करने पर अंतरिक्ष को बचाने, भौतिक सोने और सुरक्षा प्रदान करने में आसानी से खरीद या परिवर्तित करने के लिए संग्रहित किया जाता है। आप भी आज ही डिजिटल गोल्ड के मूल्य को देखें और निवेश करना शुरू कर दें।

क्या डिजिटल गोल्ड असली गोल्ड है?

हां डिटेल सोना एक वास्तविक 24-कैरेट शुद्ध गोल्ड है, और इससे जार ऐप का इस्तेमाल करके केवल ₹10 जितनी कम कीमत से खरीदा जा सकता है। जिसका अभिप्राय है कि किसी को अपने सोने को किसी सुरक्षित स्थान पर संग्रहित करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल अपने स्मार्टफोन पर जार एप्लीकेशन की जरूरत है। और आप गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हो जाएं।

और भी पढ़ें👉B-Love नेटवर्क क्या है? B-Love Network free Mining Project 2023 in Hindi. B-Love नेटवर्क से पैसा कैसे कमाएं?

क्या जार ऐप पर खरीदे गए सोने को भौतिक सोने में बदला जा सकता है।

जी हां आपके द्वारा जार एप पर खरीदे गए डिजिटल गोल्ड को कभी भी सोने के बार्स या सोने के सिक्के के रूप में उसे फिजिकल गोल्ड में बदल सकते हैं। सोने के बार्स/सिक्के खरीदने के लिए जार एप्लीकेशन की होमस्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें और गोल्ड डिलीवरी पर टेप करें।

Jar App का मालिक कौन है? Who is the owner of Jar App?

जार ऐप के मालिक निश्चय अग्रवाल तथा मिस्बा अशरफ हैं, जो कि भारतीय निवासी हैं। इन दोनों ने मिलकर जार ऐप्लिकेशन को डिवेलप किया है, और 2021 में इस ऐप को लांच किया गया है। यह ऐप्लिकेशन एक ऑटो यूपीआई सिस्टम (Auto UPI System) पर काम करने वाला एप है।

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में यह जाना कि जार एप क्या है? और Jar App से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में पता चला। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आई, और आपको जानकारी अच्छी लगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी और जानकारी से संतुष्ट हैं, तो शेयर जरूर करें और इसके अलावा अगर आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो आप Comment Box में अपने सुझाव दे सकते हैं।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments