मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के तरीके Ways to get Rid of oily Skin in Monsoon in Hindi?
मानसून में तैलीय त्वचा की देखभाल Oily Skin Care in Monsoon
बारिश के मौसम में त्वचा का oily होना स्वाभाविक सा है। मानसून मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी बन जाता है, क्योंकि मानसून में नमी की वजह से त्वचा से जुड़ी हुई कई परेशानियां उभर आती है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें की जब भी मौसम में बदलाव आता है।अपनी स्क्रीन की केयर करना और प्रोडक्ट को बदल दें, क्योंकि मौसम के बदलाव के अनुसार ही प्रोडक्ट का चयन किया जाता है। नमी के कारण त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और सीवम का उत्पादन भी अधिक होता है। जिसकी वजह से त्वचा पर कील मुहाँसे ,वाइटहेड और ब्लैकहेड निकाला शुरू हो जाते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिन से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें Use oil free Cleanser
मानसून के मौसम में ऑयल स्किन वालों को oily free क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए । जिससे स्किन चिपचिपी नहीं होगी आप चाहे तो सुबह और शाम दोनों समय कलिंजर से अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से त्वचा से अतिरिक्त तेल खत्म हो जाएगा और मुहांसों से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए आपको ऑयल फ्री क्लींजर का उपयोग करना होगा जो वॉटर बेस्ड हो क्योंकि यह आपकी स्किन से oily को खत्म करने में मदद करता है।
और भी पढ़ें➡️चेहरे की टैनिंग दूर करने के चार आसान उपाय। बेसन के इस्तेमाल से करें चेहरे की टैनिंग को दूर।
भरपूर पानी पीने Drink Plenty of Water
त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए 7 से 8 गिलास पानी के हर रोज के क्योंकि नमी के कारण बहुत सारा पसीना निकलता है जिससे त्वचा भी हाइड्रेट हो जाती है इस कमी को पूरा करने के लिए दिन भर 7 से 8 गिलास पानी के अवश्य पीने चाहिए।
गुलाब जल का उपयोग Uses of Rose Water
गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। गुलाब जल एक प्रकार का डोनर है। बारिश के मौसम ने चेहरे को तरोताजा बनाए रखने के लिए गुलाब जल का भी use कर सकते हैं।
स्क्रब का उपयोग Use of Scrub
स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरे की डेड स्किन व एक्स्ट्रा ऑयल खत्म हो जाता है इसीलिए मानसून के मौसम में चेहरे को स्क्रब करना आवश्यक है। स्क्रब करने के लिए आप बाजार से लाए गए स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर घर में नेचुरल तरीके से बनाए गए स्करब भी उपयोग में ला सकते हैं।
विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल Use of Vitamin C Serum
चेहरे पर निखार को बनाए रखने के लिए रात को और सुबह विटामिन सी सिरम लगाएं। विटामिन सी सिरम त्वचा की रंगत को निखरता है और स्किन के दाग धब्बों को दूर करता है।
मानसून के मौसम में निखार लाने के लिए क्या लगाए? What to Plant to Brighten up the Monsoon Season?
बरसात वाली मौसम में त्वचा की ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। आज हम अपने लेख मे आप को बरसात में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं बरसात के मौसम में त्वचा अधिक चिपचिपी हो जाती है जिसकी वजह से चेहरे पर मुहाँसे निकल आते हैं। और वजह से चेहरा भद्दा सा लगता है। अपने चेहरे को मुहांसों से बचाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं कुछ एक उपाय जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं उनसे भी मानसून में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
और भी पढ़ें➡️चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi
मानसून में करें चेहरे की देखभाल Take Care of Face in Monsoon
एलोवेरा का इस्तेमाल Use of Aloe Vera
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। आप एलोवेरा में थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर एक पैक लगा सकते हैं जिससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और चेहरे पर निखार आएगा। एलोवेरा और चंदन के इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग की समस्या भी खत्म होगी और झुर्रियां भी कम आएगी।
टमाटर और बेसन का उपयोग Use of Tomato and Gram Flour
टमाटर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें उसमें थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार करें और उसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो दें। यह भी मानसून में आपकी त्वचा को सही पोषण देने का कार्य करता है।
मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस का इस्तेमाल Use of Multani Mitti and Potato Juice
आलू के रस से चेहरे पर पाए जाने वाले दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं। इसके लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका जूस निकालने और उसमें थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं और 20 मिनट तक उसे चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो दें ऐसा करने से चेहरे की रंगत मे निखार आता है।
और भी पढ़ें➡️आई फ्लू क्या होता है? कारण लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार What is Eye Flu? Causes, Symptoms, Treatment and Home Remedies in Hindi
हमारे बताए गए उपायों के साथ-साथ खानपान का भी विशेष ध्यान रखें, क्योंकि खानपान हमारे स्वास्थ्य और त्वचा दोनों के लिए आवश्यक होता है। हमें उम्मीद है, कि हमारी बताए गए उपाय आपके लिए सहायकमंद साबित होंगे लेकिन किसी भी उपाय को करने से पहले अपनी त्वचा का निरीक्षण अवश्य कर ले।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box