Ticker

6/recent/ticker-posts

BSNL लाया 49 का प्रीपेड प्लान कॉलिंग और डेटा के साथ

BSNL लाया 49 का प्रीपेड प्लान कॉलिंग और डेटा के साथ

गवर्नमेंट टेलीकॉम कंपनी BSNL कंटिन्यू प्राइवेट कंपनियों को बड़ी टक्कर देती जा रही है अन्य कंपनियों की तरह BSNL भी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के कम कीमत के प्लान दे रही है आज आपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSNL के ऐसे ही एक प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ₹50 से भी कम कीमत में पूरे महीने चलने वाला प्लान दिया जा रहा है।


BSNL का रुपए 49 वाला प्लान क्या है?

आज हम आपको BSNL के जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। उसकी कीमत केवल ₹49 है। यह प्लान यूजर्स को कॉलिंग और डेटा के साथ 28 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। BSNL के इस प्लान में कॉल करने के लिए 100 मिनट दिए जा रहे हैं। इनका उपयोग आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। इस प्लान के तहत अगर हम बात करेंगे डेटा की तो इसमें यूजर्स के लिए 2GB डाटा 28 दिन के लिए दिया जा रहा है, और इसके साथ-साथ 100 s.m.s. भी दिए गए हैं। इन सुविधाओं के अलावा इसमें और कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।


और भी पढ़ें➡️ BSNL V/S JIO: BSNL दे रहा है रु97 में अनलिमिटेड कॉल और 2gb डाटा रोज

BSNL के अन्य प्लान

BSNL ने से पहले भी रु94 और ₹95 के 2 प्लान पेश किए थे। जिन की खासियत यह है, कि यह कम बजट वाले रिचार्ज प्लान हैं, और कम डाटा की खप्त करते हैं। BSNL ने इन प्लांट्स को जुलाई महीने में लॉन्च किया था यह प्लान 90 दिन की वैधता के साथ दिए गए थे। इस प्लान के तहत यूजर्स के लिए 3GB डाटा और कॉल करने के लिए 100 मिनट दिए जाते हैं, लेकिन अब ₹49 वाला प्लान इस ऑफर से काफी शानदार प्लान बन चुका है। इतने कम बजट में दूसरी कोई भी कंपनी इस तरह का प्लान उपलब्ध नहीं करवाती है।


और भी पढ़ें➡️ जिओ jio दे रहा है केवल 98 में 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा।


₹129 का जिओ का प्लान

अगर आप जिओ कंपनी में BSNL के बजट का कोई प्लान ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम ₹129 खर्च करने ही पड़ेंगे। ₹129 के जिओ के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैधता दी जाती है। इस प्लान के अंदर भी BSNL की तरह ही 2GB डाटा और 300 s.m.s. दिए जाते हैं। लेकिन इसमें एक बात अलग है जो है फ्री कॉलिंग, जिओ के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती है। इसके साथ-साथ जिओ एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।


और भी पढ़ें➡️ जिओ दे रहा है 2 साल के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा


वोडाफोन ₹149 का प्लान

वोडाफोन कंपनी में अगर आपको इसी तरह का प्लान चाहिए, तो आपको इसमें और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे वोडाफोन के अंदर यह प्लान यूजर्स के लिए ₹149 का है। जिसमें कुल 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 300 s.m.s. दिए गए हैं। इसके अलावा वोडाफोन ने यूजर्स के लिए मूवीज एंड टीवी का मुफ्त एक्सेस जिसको देता है।