हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, भरे जाएंगे 3233 पद HP Cabinet Meeting 2021 in Hindi
हिमाचल सरकार ने 3000 से ज्यादा पदों को भरने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मीटिंग में के लिए गए निर्णय के अनुसार इन पदों को भरने की अनुमति दी गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में गवर्नमेंट नौकरियों का पिटारा खुल गया है। शुक्रवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 3233 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। पैरा वर्करों के 2322 पद जल शक्ति विभाग में ही भरे जाएंगे। 50 सिंचाई योजनाओं और लगभग 500 पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने और देखरेख करने में कर्मचारी कम होने की वजह से जो परेशानियां आ रही थी, जिस वजह से पैरा वर्करों के इन पदों को भरने का निर्णय सरकार ने लिया है।
HP Cabinet Meeting 2021 in Hindi कैबिनेट ने IGMC शिमला के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक चमीयाना और ट्रामा टर्शियरी केयर कैंसर में अलग-अलग श्रेणियों के 401 पदों को भरने और सृजित करने की मंजूरी दे दी है।
इसके अतिरिक्त आउट सोर्स में अलग-अलग श्रेणियों के 328 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में माइनिंग गार्ड के 4 पदों को सीधी भर्ती के जरिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया। उपभोक्ता, नागरिक आपूर्ति और खाद्य मामले में निरीक्षक ग्रेड के 3 पदों को अनुबंध पर आधारित भरने की मंजूरी दी गई। कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के 7 पदों को सीधी भर्ती के जरिए निर्वाचन विभाग में अनुबंध के आधार पर पदों को भरने का फैसला लिया गया।
चंबा के उपायुक्त कार्यालय में ड्राइवर के 2 पदों को भरने का फैसला लिया गया। ड्राइवरों को डेली वेज के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
जोगिंदर नगर के राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के दो पद भरने का भी निर्णय लिया गया। इन कर्मचारियों को भी डेली वेज के आधार पर रखा जाएगा।
HP Cabinet Meeting 2021 in Hindi कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के ब्ल्ह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मैरा म्सीत में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के 3 पदों को भरने का फैसला लिया गया।
चंबा जिला के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अथर में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई।
इसके साथ-साथ जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं में सरस्वती संस्कृत डिग्री महाविद्यालय डांगर को शासकीय नियंत्रण में लेने का फैसला लिया गया।
मंडी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग को स्त्रोनत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के साथ अलग-अलग श्रेणियों के 3 पदों को भरने की स्वीकृति दी गई।
कांगड़ा जिला के सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में चिकित्सा अधीक्षक का एक पद भरने की स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट मीटिंग में शिमला के सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज में रीडर कम एसोसिएट प्रोफेसर का 1 पद भरने का फैसला भी लिया गया।
कैबिनेट बैठक में आउट सोर्स के माध्यम से पिटल में में 4 मेकशिफ्ट स्टेप सिस्टर स्टाफ नर्स को मिलाकर 150 कर्मचारियों को तैनात करने का फैसला लिया गया।
नवनिर्मित उपमंडल निर्वाचन कार्यालय गगरेट (उन्ना जिला) में चतुर्थ श्रेणी और कनिष्ठ कार्यालय सहायक के एक-एक पद भरने का फैसला लिया गया।
और भी पढ़ें➡️ कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे कार्य करता है? What is Computer? How does the Computer work?
कनिष्ठ कार्यालय सहायकों के पदों को अनुबंध पर रखा जाएगा। लेकिन चतुर्थ श्रेणी के पदों को डेली वेज के आधार पर भरा जाएगा।
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री के बजट की घोषणा को मंजूरी देते हुए हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे लगभग 2555 एसएमसी अध्यापकों का मानदेय ₹500 प्रतिमाह बढ़ाया गया।
इसके अतिरिक्त स्कूलों में दोपहर के समय भोजन बनाने वाले 21234 कर्मचारियों का मानदेय भी ₹300 प्रति माह बढ़ाया गया है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box