Ticker

6/recent/ticker-posts

Winter skin care, सर्दियों में त्वचा की देखभाल

सर्दियों में त्वचा की देखभाल Winter skin care in Hindi 



ठंड के मौसम में त्वचा रूखी व बेजान हो जाती है। अपने इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन के माध्यम से त्वचा को सर्दियों में रुक होने से बचाया जा सकता है। 

और भी पढ़ें➡️सर्दियों में बालों की देखभाल के घरेलू उपाय Winter Hair care in Hindi

सर्दियों के मौसम में हमें त्वचा की देखभाल की बहुत जरूरत पड़ती है क्योंकि सर्दियों की ठंडी हवा त्वचा को रुख और बेजान बना देती है ऐसे में हम मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और कई बार हमें उनके इस्तेमाल से कुछ फायदा नहीं होता। आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जाने इसके इस्तेमाल से सर्दियों में अपनी त्वचा को की देखभाल की जा सकती है। 

नारियल का तेल और ग्लिसरीन Coconut Oil and Glycerine

सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से त्वचा रुकी हो जाती है और कभी-कभी स्किन फट भी जाती है नारियल का तेल और ग्लिसरीन में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर पाया जाता है इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है इसके लिए रात को सोते वक्त नारियल और ग्लिसरीन को थोड़ा सा थोड़ी मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए और सुबह चेहरा धो दे इसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन खत्म हो जाता है। 

और भी पढ़ें➡️ झुरियां क्या होती है? इसके कारण, लक्षण ,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय

 शहद का इस्तेमाल  Use of honey

रात को सोने से पहले चेहरे पर यदि शहद लगाया जाए तो इससे भी त्वचा हाइड्रेट होती है। क्योंकि शहद  प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता है और चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में भी मदद करता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। 

एलोवेरा जेल Aloe vera gel

एलोवेरा जेल त्वचा को जवान बनाता है। इसके त्वचा के लिए काफी फायदे हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइजर प्रदान करता है और त्वचा को जवां बनाए रखना है एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण त्वचा को फ्री रेडी गर्ल्स बनाने में मदद करते हैं जिससे त्वचा में झुर्रियां कम पड़ती है

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments