Ticker

6/recent/ticker-posts

होली खेलने से पहले और बाद बालों की देखभाल कैसे करें? How to take care of hair before and after playing Holi?

होली खेलने से पहले और बाद  बालों की देखभाल कैसे करें?How to take care of hair before and after playing Holi?


अधिकतर लोग खासतौर पर लड़कियां अपने बालों को खूबसूरत रखने के लिए बहुत ही कोशिश करते हैं। लेकिन होली के दिन ऐसा संभव नहीं हो पता है होली के इस्तेमाल से बाल खराब होने की संभावना रहती है| चलो आज हम होली से खराब होने वाले बालों को कैसे ठीक किया जाए इस बारे में कुछ टिप्स लेकर आए हैंहोली खेलने से पहले बालों की देखभाल के बारे में जानें

होली से करें अपने बालों की देखभाल Take care of your hair from Holi in Hindi

होली का रंग हर किसी को पसंद होता है  यह एक ऐसा त्यौहार है, जिसे छोटे से लेकर बुजुर्गों तक बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं। लेकिन होली के रंग से त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचता है यदि आप भी अपने बालों के केयर करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो  कर अपने वालों को होली से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। होली खेलने से पहले बालों की देखभाल कैसे करें के बारे में जानें  लेते हैं


 और भी पढ़ें ➡️होली क्यों मनाई जाती है और होली का क्या अर्थ है?


बालों को स्कार्फ बांधकर Tying a scarf around hair

  होली के दिन बालों को सुरक्षित रखने के लिए आप बालों की एक अच्छे से बन बना ले और उसके ऊपर टोपी या स्कार्फ पहन ले। ऐसा करने से होली का रंग आपके कपड़े या टोपी पर ही गिरेगा जिससे बाल होली के रंग से सुरक्षित रहेंगे और आप बेफिक्र होकर होली खेल सकते हैं। 

बालों में तेल लगाए Apply oil to hair

 होली खेलने से पहले बालों में तेल अवश्य लगे क्योंकि इससे बालों में नमी बनी रहती है और बालों का उलझन भी कम हो जाता है तेल लगाने से बालों से होने होली से होने वाले हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है।

हेयर मास्क लगाना

 यदि आप अपने बालों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहते हैं तो होली खेलने से पहले बालों पर कोई  मास्क इस्तेमाल कर ले। आप चाहे तो बालों पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं जिससे बालों को होली से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। 

होली खेलने के बाद अपने बालों की देखभाल कैसे करें? How to take care of your hair after playing Holi?



बाल धोने से पहले कंघी अवश्य करें Be sure to comb your hair before washing it

होली के दिन बालों को धोने से पहले बालों को अच्छी तरह से कंगी कर ले ऐसा करने से एक्स्ट्रा रंग झड़ जाता है। पर इस बात का ध्यान रखिए की कमी करने के लिए चौड़ी दांत वाली करने का उपयोग करें ताकि बालों में उलझन ना बने।

सही शैंपू का इस्तेमाल करें Use the right shampoo

होली के रंग से छुटकारा पाने के लिए बालों को किसी हाइड्रेटिंग इंप्रूव ताकि होली से होने वाले नुकसान से वालों को बचाया जा सके शैंपू करने के पश्चात कंडीशनर अवश्य लगे क्योंकि होली से वालों में रूखापन आता है कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों में नमी बनी रहेगी।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments