Face Serum क्या होता है? फ़ेस सीरम के फायदे।सीरम के प्रकार और लगाने का तरीका। What is face serum. Types of serum and How to use face serum?
Serum क्या होता है?
👉 जानिए झुरियों को दूर करने के घरेलू उपाय
सीरम का मुख्य उद्देश्य त्वचा की कमियों को पूरा करके उसे सुंदर और आकर्षक बनाना होता है।
यह त्वचा की अंदरूनी लेयर तक जाकर अपना प्रभाव छोड़ना है तथा इसी प्रभाव के कारण एक विशेष प्रकार की त्वचा के लिए एक विशेष सिरम भी होते हैं जैसे यदि कोई सिरम त्वचा की रिपेयर करने के लिए बनाया गया है तो उसका उद्देश्य केवल त्वचा को डैमेज बचाना ही नहीं होगा अपितु त्वचा के दाग धब्बों को भी साथ ही हटाने का भी करता है।
सिरम हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को तरोताजा और खूबसूरत रखने में सहायक होते हैं साथ ही इनमें विटामिन सी होता है, जिसकी वजह से त्वचा के ओपन पोरस नहीं पड़ते जिसके कारण लंबे समय के लिए स्किन ब्यूटीफ़ुल बनी रहती है।सामान्य तौर पर देखें तो, सीरम में विटामिन ए, सी और ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। त्वचा को माॅइश्चराइज करने से पहले लगाए जाने के कारण यह रिंकल्स, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स पर सीधे असर करते हैं।
सिरम के प्रकार Types of Serum
कल आजकल हर प्रकार की किन को ध्यान में रखते हुए किन के अलग-अलग समस्याओं के अनुरूप अलग-अलग प्रकार के सिरंग बाजार में उपलब्ध होते हैं जैसे
1- Anti wrinkles serum एंटी रिंकल्स सिरम
2- Acne prone एक्ने प्रोन सिरम
3- Serum for oily and blemishes skin सिरम फॉर ऑइली स्किन
4- serum for dark skin सिरम फॉर डार्क स्किन
1-Anti wrinkles serum
इस प्रकार के सीरम म मुख्य रूप से एंटी एजिंग स्किन के लिए यूज किए जाते हैं ।जिसके अंदर आधुनिक इनग्रेडिएंट जैसे एंटी ऑक्सीडेंट मिले होते हैं जो कि त्वचा कि मांसपेशियों को सिकुड़ने वाले न्यूट्रो ट्रांसमीटर को ठीक करने में मदद करते हैं जिससे त्वचा smooth लगे तथा त्वचा पर झुर्रियां अर्थात रिंकल्स देर से उभरे।
2- Acne prone serum
Acne वाली स्किन के सीरम में SCO2 नामक सुपर प्यूरीफायर अर्जेंट मिला होता है जोकि टी ट्री ऑयल से भी ज्यादा स्ट्रांग और प्रभाव कारी होता है जिसका मुख्य उद्देश्य acne वाली त्वचा पर होने वाले ब्रेक आउट को रोकना होता है तथा साथ ही साथ बैक्टीरिया के प्रभाव को भी कम कर के स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है।
3- serum for oily and blemishes skin
इस प्रकार की स्किन पर ऐसे सीरम का यूज किया जाता है जो कि स्किन को सही मात्रा में नमी प्रदान कर तथा त्वचा परoil निर्माण को कम करके त्वचा को बिना peeling प्रभाव छोड़े त्वचा के रोम छिद्रों को साफ कर सके इसमें lactric acid तथाAHA (alpha higdroxy acids) होते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य त्वचा के फोर्स को साफ करके किन पर सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग प्रभाव प्रदान करना है।।
4- Serum for dark skin
इस प्रकार के सिरम में एप्पल phenom tm नामक तत्व होते हैं ।।जिसका मुख्य उद्देश्य त्वचा को ब्राइट बनाना होता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट मिले होते हैं जो त्वचा को स्मूथ बनाने में सहायक होते हैं। तथा साथ ही साथ इस प्रकार के सिरम में anti microbal प्रभाव छोड़ने वाले तत्व भी होते हैं जो कि सनबर्न वाली त्वचा पर इकट्ठा होने वाले मेलानिन के निर्माण को कंट्रोल करके त्वचा को साफ बनाते हैं।
सीरम का इस्तेमाल कैसे करें? How to apply?
इस तरह करें सीरम का इस्तेमाल
आम तौर पर सीरम को चेहरे और गर्दन पर दिन में दो बार लगाना चाहिए। एक बार सुबह नहाने या चेहरा साफ करने के बाद। दूसरी बार रात को सोने से पहले। लेकिन हर बार सीरम के बाद त्वचा को माॅइश्चराइज जरूर करें।
* सीरम लगाने के पहले टोनर से चेहरा साफ कर लेना चाहिए। उसके बाद ही सीरम लगाना चाहिए।
*सीरम को हल्के हाथ से अपवर्ड मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। रगड़े नहीं।
सीरम लगाने के फायदे Benefits of Serum
1-सिरम हमारी स्किन को डीप लेयर तक जाकर skin को साफ करता है।
2-सिरम हमारे चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को भी रोकता है ।
3- सिरम हमारी स्किन एक्स्ट्रा oil को खत्म करके उसे नेचुरल ग्लोइंग बनाता है।
4-सीरम से डार्क सर्कल और फाइन लाइंस की समस्या भी कम होती है।
5- सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा की लालिमा और रूखापन कम होता है। इससे त्वचा ताजा और नमी से भरपूर लगने लगती है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box