PNB का स्पेशल ऑफर, ₹2 लाख का फायदा उठा सकते हैं, PNB डेबिट कार्ड होल्डर
PNB Rupay Debit Card: आपके पास अगर पंजाब नेशनल बैंक का रुपे प्लेटटिनम डेबिट कार्ड है तो आप ₹2 लाख तक का फायदा ले सकते हैं।
जिन लोगों का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है उनके लिए यह खबर काफी फायदेमंद है। पीएनबी बैंक में अपने अकाउंट होल्डर्स को डेबिट कार्ड के ऊपर ₹2 लाख तक का फायदा दिलवा रहे हैं। बैंक में अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आया है, PNB Rupay Debit Card होने पर बैंक अपने कस्टमर को फायदा देगा।ट्विटर पर PNB बैंक ने यह जानकारी साझा करते हुए, कहा कि वीकेंड का इंतजार क्या आप भी कर रहे हैं? PNB Rupay Debit Card में आप लोगों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं।इसलिए आप जल्दी से इस ऑफर और इस कार्ड का फायदा उठाएं।
Also Read: Forest Guard vacancy 2021 in Himachal Pradesh
कितना फायदा होगा PNB Rupay Debit Card का:
फ्री एयरपोर्ट लॉज एक्सिस
हर शुक्रवार को Swiggy और Amazon पर मिलेगी 20% की छूट।
इसके अतिरिक्त और भी मिलेंगे कई फायदे।
PNB Rupay Debit Card की सुविधा क्या है- Benefits of PNB Rupay Debit Card
आइए आपको बताते हैं कि इस कार्ड से आपको क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं। उसकी जानकारी आपको इस लिंक में मिल जाएगी https://www.rupay.co.in/our-cards/rupay-debit/rupay-platinum.
कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाओं की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
ATM कार्ड कितने प्रकार के होते हैं- How Many Types of ATM Cards?
ATM कार्ड कितने तरह के होते हैं, भारतीय बैंकों के द्वारा दो तरह के कार्ड जारी किए गए हैं। जिसमें से एक है डेबिट कार्ड और दूसरा क्रेडिट कार्ड। इन कार्डों की सहायता से एटीएम मशीन में से पैसे निकालने और जमा करने का काम किया जाता है। दोनों कार्डों के जरिए बिल भुगतान या ऑनलाइन शॉपिंग या किसी तरह की ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही आसान है।
और भी पढ़े➡️ स्वस्थ जीवन शैली क्या है? स्वस्थ जीवन शैली के नियम और लाभ
मिल रहा है मौका सस्ता घर खरीदने का- Getting a Chance to Buy a Cheap House-
PUNJAB NATIONAL BANK आपको 12 अगस्त को सस्ता घर खरीदने का सुनहरा अवसर दे रहा है। (PNB Rupay Debit Card Give 2 lakh Rupees) Punjab National Bank मेगा ई-ऑकशन का आयोजन करने वाला है। जिसमें आप भी सस्ता घर खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं। बैंक इस नीलामी द्वारा वाणिज्यिक, औद्योगिक, आवासीय और कृषि सहित सभी तरह की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। अपनी आवश्यकता के अनुरूप आप किसी भी संपत्ति पर बोली लगा सकते हैं।
कैसे करें सस्ता घर पाने के लिए रजिस्ट्रेशन- How to Register to Get a Cheap House with PNB Rupay Debit Card
आप भी अगर इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको eBkray पोर्टल https://ibapi.in 'बिडर्स रजिस्ट्रेशन' सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल हो सकती है। इस प्रोसेस को पूरा करते-करते आपको जरूरी KYC डॉक्यूमेंट भी अपलोड करवाने होंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box