Ticker

6/recent/ticker-posts

दो मुँहे बालों की समस्या और उनसे छुटकारा पाने के उपाय


 दो मुँहे बालों की समस्या 


 दो मुँहे बालों से पाये कैसे छुटकारा आइये जाने।

बाल हमारी सुंदरता का प्रतिक है।सुंदर और रेशमी बाल हमारी सुंदरता पर चार चाँद लगा देते है ।बालों को  सवसथ बनाये रखने  के लिए हमारे उनकी  देखभाल  रख रखाव  और अपने खान पान की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ।

यह एक जाना माना तथ्य है कि किसी भी चीज को सही पोषण ना मिले तो वह चीज कमजोर और बेजान हो जाती है यदि हम बालों की और कोई ध्यान नहीं देंगे तो बालों में कई प्रकार की विकृतियां आ जाती है जिनमें वालों का छोरों से फट जाना विशेष मुख्य समस्या है।

दो मुंहे बालों की समस्या

यह समस्या बहुत ही ज्यादा लोगों में देखने को मिलती है। दो मुंहे बालों की समस्या को Splitent कहते हैं। इन बालों को काटकर अलग कर देने से ही यह समस्या खत्म नहीं हो जाती क्योंकि बाल केवल छोरों पर ही ना फट कर पूरी लंबाई में कई स्थानों पर फट जाते हैं। यह समस्या केवल बालों के छोरों को काटकर समाप्त नहीं हो सकती है।

दो मुहें बालों की समस्या होने के कारण:-

1 बालों की सही देखरेख ना करने से:- बालों की सही देखरेख ना करने से बाल छोरों से फट जाते हैं। हम बालों को जल्दी में उचित ढंग से उनकी ओर ध्यान नहीं दे पाते उनको जल्दी जल्दी झाड़ कर कंघी करते हैं। जिस से बाल छोरों से फट जाते हैं।

2 गीले बालों पर कंघी करने से:- यदि हम बालों को नहाने के तुरंत बाद कंघी कर देते हैं तो बाल कई छोरों से फट जाते हैं क्योंकि इस वक्त बाल बहुत ही नाजुक हुए होते हैं तथा इसकी सभी परतें एक्टिव हुई होती हैं। इसलिए यदि हम इस वक्त कंघी करते हैं तो बाल दो मुंहे हो जाते हैं। 

3  शैंपू का गलत उपयोग करने से:- लोग दूसरों की देखा देखी मैं तरह-तरह के शैंपू उपयोग  करते हैं और वह शैंपू को सीधे इस्तेमाल कर देते हैं इस वजह जिस जगह पर शैंपू डायरेक्ट बालों पर गिरता है बाल वहां से टूट व खराब हो जाते हैं क्योंकि शैंपू में कई प्रकार के केमिकल होते हैं जो बालों को जगह-जगह से तोड़ देते हैं।

4  बालों को रुखा छोड़ने से:- कई लोग बालों में तेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि उन्हें ऐसे ही रूखे छोड़ देते हैं जिससे भी बाल कई स्थानों से फट जाते हैं।

5 अत्याधिक थर्मल स्टाइल का प्रयोग करने से:- लोग अपने बालों को नए नए स्टाइल में बदलते रहते हैं जिसके लिए बालों को सेट करने के लिए थर्मल मेथड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बाल कई स्थानों से फट जाते हैं।

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय

 दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना सरल नहीं है दो मुंहे बालों से बचने के लिए हमें अपने बालों को आहार देना चाहिए ।

बालों का आहार है तेल

 इसलिए बालों मे अच्छी तरह तेल का उपयोग करना चाहिए ।आजकल विभिन्न कंपनियों द्वारा बालों के लिए तेल निकाले जाते हैं इसमें वाटिका नारियल, बादाम, जैतून आदि सभी तेल बालों के लिए अच्छे हैं यह बालों को सही पोषण प्रदान करते हैं
 आइए जाने की बालों को दो मुंहे होने से कैसे बचाया जा सकता है

1 तेल की मालिश करने  से :
जिस प्रकार महिला अपने त्वचा का ध्यान रखती है उसी प्रकार से बालों का भी ध्यान रखना चाहिए किसी भी तेल को हल्का सा गर्म करके बालों में 5 से 15 मिनट तक मालिश करें फिर इंफ्रारेड लैंप से या गर्म तौलिए से Steam दें। जिस से तेल बालों में पूरी तरह से समा जाएगा ऐसा करने से बालों को छोरो से फटने से  बचाया जा सकता है।

2. शैम्पू का सही इस्तेमाल करना:-
 हमें सीधे ही बालों पर शैंपू नहीं करना चाहिए इससे बाल जगह-जगह से फट जाते हैं हमें हमेशा बालों को शैंपू करने के लिए उसे सबसे पहले किसी बाउल में पानी डाल कर शैंपू को अच्छी तरह से घोल लेंं। जब शैंपू से झाग बन जाए तब उसे प्रयोग करना चाहिए इससे बालों पर शैंपू का कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता
3: गीले बालों पर कंघी ना करें:-
   यदि हमारे बाल गिले हो तो उसमे कभी कंघी ना करें उन्हें थोड़ी देर के लिए सूखने दें और ना ही बालों को सुखाने के लिए कभी भी ज्यादातर Dryer का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे बाल अपने छोरों से हट जाते हैं हमेशा ध्यान रखें कि बालों पर अधिक Dryer का इस्तेमाल ना करें

 इस प्रकार बालों को दो मुंहे होने से बचाया जा सकता है हमें उनकी उचित देखभाल करनी चाहिए हम अपने खान-पान और बालों के रखरखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ऐसे शैंपू का उपयोग करना चाहिए जिससे बालों को कोई नुकसान ना हो। महीने में एक या दो बार बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि बालों में चमक बरकरार रहे ।

Post a Comment

0 Comments