Ticker

6/recent/ticker-posts

नीम तेल, बालों के लिए नीम तेल के फायदे, Benefits of Neem Oil for Hair

नीम तेल, बालों के लिए नीम तेल के फायदे, Benefits of Neem Oil for Hair.

नीम तेल Neem Oil 

नीम का तेल,  नीम के पत्ते,  नीम का बीज ये सभी बहुत ही उपयोगी मानी जाते हैं ।नीम अधिकतर भारत मे उगाया जाता है ।जीवाणु रोधी प्रभाव के कारण दुनिया भर में इसका उपयोग दवाई बनाने के लिए किया जाता है। नीम में जीवाणु रोधी,  एंटीमाइरियल,  एंटी फंगल,  एंटी इन्फलेमेटरो,और एंटी हाइपरगलाऐकेमिक  गुण होते हैं इससे बालों और त्वचा दोनों के लिए नीम का तेल उपयोगी माना जाता है ।नीम का इस्तेमाल हमारे छोटे-मोटे घावों को दूर करने के लिए भी एंटीसेप्टिक के रूप में की किया जाता है। नीम के तेल में वह सब गुण विद्यमान होते हैं जो हमारे बालों व त्वचा के लिए उपयोगी होते हैं ।इसकी मदद से हम सूजन के दर्द को भी कम कर सकते हैं। नीम के तेल से खोपड़ी की जलन की समस्या से भी छुटकारा पाया जाता है। नीम  एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट भी है जो हमारे सिर में होने वाली रूसी आदि को दूर करने का भी कार्य करता है।



नीम तेल के फायदे 

नीम के तेल का बालों के लिए फायदे बहुत होते हैं। नीम का तेल बहुत ही गुणकारी है और यह विटामिन ई,  एंटीऑक्सीडेंट और कैल्शियम से भरपूर होता है। नीम के तेल को बालों में मालिश करने के पश्चात आधा घंटा तक लगा रहने दें उसके पश्चात सामान्य शैंपू से बालों को धो दे। ऐसा यदि आप सप्ताह में दो बार करते हैं तो यह हमारे बालों में होने वाली समस्याओं को दूर कर देता है। नीम के तेल को हम रात भर भी बालों में लगा रहने दे सकते हैं। इससे सिर  में होने वाली जलन व खुजली दूर होती है।

आईए जाने नीम के तेल के फायदे

1. सिर से जूं को खत्म करना To finish head lice.

 नीम का तेल सिर में पाई जाने वाली जू को खत्म करता है और साथ ही साथ में जूं के बढ़ने और उनकी हार्मोन के बढ़ावे को भी दूर करता है। यह सिर में पहले से ही मौजूद लावा को भी मारता है । नीम के तेल के कुछ सप्ताह नियमित इस्तेमाल से सिर में पाई जाने वाली जुएं खत्म हो जाती है।

2. बालों का रूखापन दूर करना Remove hair dryness.

नीम के तेल से बालों का रूखापन भी दूर किया  जाता है  नीम के तेल में आंवला तेल और तुलसी  मिलाने से बालों को मासचराइज करता है।

डैंड्रफ को दूर करना Removing dandruff

नीम के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं इसलिए यह सिर पर पैदा होने वाले रूसी को रोकता है इसमें निबिडिन गुण तत्व भी होते हैं जो डैंड्रफ से होने वाली जलन और खुजली को खत्म करता है। इसीलिए नीम के तेल को रूसी को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

4. कंडीशनर के रूप में नीम का इस्तेमाल Use of Neem as a conditioner

नीम के तेल को बालों में लगाने के बहुत फायदे हैं यह एक प्राकृतिक रूप में कंडीशनर का कार्य भी करता है क्योंकि नीम के तेल में विटामिन ई और एंटी एसिड के गुण मौजूद होते हैं जो बालों को व स्कैल्प को सभी पोषक तत्व प्रदान करते हैं।

5. बालों की ग्रोथ को बढ़ाना Increase Hair growth

नीम के तेल को स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है इसीलिए इसका इस्तेमाल करने से बालों के स्वास्थ्य में सुधार होता है इस समय मौजूद हुए सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए और बालों के विकास के लिए आवश्यक होते हैं इसीलिए जब हम नीम के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो बालों का बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है इसके लिए हमें नीम के तेल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर उससे बालों की अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए।

6 गिरते बालों की समस्या को दूर करना To overcome the problem of falling hair

नीम का तेल बालों को उचित पोषण प्रदान करता है जो बालों के असमय झड़ने की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है। यदि कुछ हार्मोन मुद्दा है तो यह भी ग्रेपन की प्रक्रिया को सीधा कर देता है यह उम्र से पहले बालों के सफेद होने को भी कम करता है।

👉इसे भी पढ़ें:-गिरते बालों की समस्या दुर करने के घरेलु उपाय


नीम का तेल बालों और त्वचा के लिए बहुत ही सुरक्षित तेल माना जाता है। हालांकि यह तेल संवेदनशील त्वचा और खुजली वाली त्वचा पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है  इसके इस्तेमाल के लिए हमें विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि नीम तेल दवाओं और अन्य स्वास्थ्य वर्धक पदार्थों से से मिलकर बना होता है।

और भी पढ़ें

👉मुहान्से क्या होते हैं? 5 Best Home Remedies for Acne.

👉गिरते बालों की समस्या दुर करने के घरेलु उपाय

👉 डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय।

👉कैसे रखें आंखों का ख्याल?

👉त्वचा क्या होती है? त्वचा के प्रकार और इसकी देखभाल।






👉आईये जानें साँस का हमारे शरीर में क्या महत्व है?

👉क्या आप जानते हो हमारे हृदय का वजन कितना होता है?

👉हमारे शरीर का पाचन तंत्र कैसे काम करता है?







Post a Comment

0 Comments