हेयर स्पा क्या है? हेयर स्पा कब करवाना चाहिए? What is Hair Spa in Hindi?
हेयर स्पा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री।
हेयर स्पा करवाने से पहले हमें हेयर स्पा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ साथ ही हमें यह भी जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह की बालों के लिए किस तरह के एवं आयल शैंपू आदि का उपयोग किया जा सकता है ।हेयर स्पा में शैंपू, टॉवल, हेयर कंडीशनर, हेयर मास्क ऑयल, हेयर स्पा क्रीम, इंफ्रारेड लैंप आदि का इस्तेमाल किया जाता है। जो हमें ट्रीटमेंट देने से पहले ही एक जगह एकत्रित कर लेनी चाहिए।
हेयर स्पा क्या होता है? What is Hair Spa in Hindi
हेयर स्पा कब करवाना चाहिए? When Should I get Hair Spa?
जब बालों में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जैसे कि बालों का रुखा सुखा होना, दो मुंहे होना, झडना और बेजान हो ना इसके अलावा जब बाल बहुत अधिक तैलीय हो गए और डैंड्रफ भी हो तो हेयर स्पा लेना बहुत जरूरी और फायदेमंद रहता है, क्योंकि हेयर स्पा के द्वारा बालों की हर प्रकार की समस्या को दूर कर सकते हैं ।हेयर सपा करवाने से बाल सुंदर होने के साथ-साथ मजबूत और उसमें होने वाले अनेक प्रकार के बैक्टीरिया एवं समस्याओं को दूर किया जाता है।
हेयर स्पा करवाने के तरीके Ways to get hair spa
अगर आप भी बालों के टूटने, झड़ने, दो मुँहे होने आदि अनेक समस्याओं से उलझ रहे हैं तो इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हेयर स्पा एक अच्छा ट्रीटमेंट माना जाता है लेकिन हेयर स्पा सलून में करवाया जाए तो लोग इसके खर्चे और महंगे बिल से ही डर जाते हैं।
घर मे हेयर स्पा कैसे किया जाता है और हेयर स्पा करने के क्या-क्या तरीके हैं। How to do hair spa at home
1. हेयर मसाज
हेयर स्पा में सबसे पहला स्टेप सिर की किसी अच्छे तेल से मालिश करना रहता है। इसके लिए नारियल, जैतून आदि तेल को गुनगुना गर्म कर ले और फिर 10 से 15 मिनट तक मालिश करें। इससे सिर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ेगा और बालों को अच्छी ग्रोथ करने में मदद मिलेगी।
2. बालों को स्टीम करना
बालों में मसाज करने के पश्चात बालों को स्टीम देना बहुत ही आवश्यक माना जाता है इसके लिए हमें एक सूती तौलिए को गर्म पानी में डाल दें और उसका पानी छोड़ दे फिर तेल लगे हुए बालों को उसने अच्छी तरह से लपेट दे ।कम से कम 5 से 7 मिनट तक तौलिए को सिर पर ही रखें। ऐसा करने से तेल बालों के साथ-साथ स्कल्प मे भी अच्छे से समा जाता है।
3. शैंपू करना या बालों को धोना
सटीम के पश्चात बालों को किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से धोएं। बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी बालों के लिए व बालों की जड़ों के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
4. कंडीशनर का इस्तेमाल
बालों में शैंपू करने के पश्चात बालों में शैंपू कंडीशनर करना बहुत जरूरी होता है ।आप चाहे तो मार्केट में बने हुए कंडीशनर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसके अलावा घर में भी हम कंडीशनर के लिए चाय चाय पत्ती के पानी में दो से तीन बूंदे नींबू के रस की डालें और उसे सिर पर लगा दे.
5. हेयर मास्क
बालों में कंडीशनर इस्तेमाल करने के पश्चात हेयर स्पा में सबसे जरूरी और सबसे लास्ट स्टेप हेयर मास्क होता है। हेयर मास्क के लिए एक केला ले उसमें एक चम्मच शहद और नारियल का तेल अच्छे से मिक्स कर दें। फिर इसे सिर पर अच्छी तरह से लगा दे और इसे 20 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें उसके पश्चात बालों को अच्छे से शैंपू से धो दें। केला बालों को कोमल और मजबूती प्रदान करता है।
हेयर स्पा कितनी बार करवाएं ?
बालों को उनकी कंडीशन के अनुसार ट्रीटमेंट दिया जाता है। यदि किसी के बालों में अधिक प्रॉब्लम है तो हेयर स्पा ट्रीटमेंट 2 सप्ताह में एक बार लिया जा सकता है। यदि बालों की कंडीशन या बालों में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है तो हेयर स्पा ट्रीटमेंट महीने में एक बार ही लेना उचित रहता है । हेयर स्पा ट्रीटमेंट बालों के ट्रैक्टर स्वभाव और स्कैल्प की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है इसलिए इस ट्रीटमेंट को देने से पहले scalp के कंडीशन को देखना जरूरी होता है।
हेयर स्पा के फायदे Benefits of Hair Spa in Hindi
1 हेयर स्पा ट्रीटमेंट करवाने से हम बालों के गिरने, दो मुँह होने, सिर के डैंड्रफ आदि अनेक समस्याओं से छुटकारा पा सकते है
2 हेयर स्पा करवाने से सिर की त्वचा साफ होती है और प्रदूषण, हवा, धूल कणों से जो बालों को नुकसान होता है वह भी ठीक हो जाता है।
3 हेयर स्पा में मिलने वाले सिर की मालिश से रक्त संचार बढ़ता है जिससे बालो को पोषण मिलता है। और बाल मजबूत होते हैं।
और भी पढ़ें
👉मुहान्से क्या होते हैं? 5 Best Home Remedies for Acne.
👉गिरते बालों की समस्या दुर करने के घरेलु उपाय
👉 डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय।
👉त्वचा क्या होती है? त्वचा के प्रकार और इसकी देखभाल।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box